/newsnation/media/media_files/2025/11/25/test-record-these-are-top-5-highest-run-chases-in-test-cricket-team-india-in-on-number-4-2025-11-25-17-24-11.jpg)
Test Record These are top 5 highest run chases in Test cricket team india in on number 4
Test Record: गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि इतना बड़ा लक्ष्य चेज कर पाना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है. चूंकि, अब तक टेस्ट क्रिकेट में 420 से बड़ा स्कोर भी चेज नहीं हुआ है. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको टॉप-5 हाईएस्ट रन चेज के बारे में बताते हैं, जो क्रिकेट इतिहास में हुआ है.
वेस्टइंडीज ने चेज किया था 418 रन
टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट रन चेज का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है. ऑस्ट्रेलिया के साथ एंटीगुवा रीक्रिएशन ग्राउंड में 2003 में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. वेस्टइंडीज ने 418 रनों के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया था.
साउथ अफ्रीका ने 414 रन
हाईएस्ट रन चेज के मामले में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का नाम आता है. 2008 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले वीएसीए ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 414 रनों को सफलतापूर्वक चेज किया था.
ऑस्ट्रेलिया ने 404 रन किए थे चेज
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नाम आता है. ऑस्ट्रेलिया ने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिग्ले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 404 रनों का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया था.
लिस्ट में चौथे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम का नाम आता है. भारत ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में खेले गए मैच में 403 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया था. उस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर चौथी पारी में सबसे बड़ा टारगेट इंग्लैंड के खिलाफ हासिल किया था, जब उन्होंने 387 रन बनाकर मैच जीता था.
वेस्टइंडीज ने 395 रन किए थे चेज
टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं हाईएस्ट रन चेज वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने किया है. कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में 395 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us