/newsnation/media/media_files/2025/11/25/ind-vs-sa-450-plus-target-has-never-been-chased-in-history-of-test-cricket-know-what-is-indias-highest-run-chase-2025-11-25-13-09-21.jpg)
IND vs SA 450 plus target has never been chased in history of Test cricket know what is Indias highest run chase
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 450 प्लस रनों की बढ़त बना ली है और वह अभी भी बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया चौथी पारी में इतने बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकती है? तो आइए आपको टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के हाईएस्ट रन चेज के बारे में बताते हैं...
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का हाईएस्ट रन चेज?
गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम के पास 450 प्लस रनों की बढ़त आ चुकी है और ये टीम अभी भी बल्लेबाजी कर रही है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में अब भारत का जीतना मुश्किल हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है.
टेस्ट की चौथी पारी का सबसे बड़ा रन चेज 418 रनों का है. वहीं, एशिया में किसी टीम ने अब तक 400 से अधिक रनों के टारगेट को चेज नहीं किया है. एशिया का हाईएस्ट रन चेज 395 रनों का है, जो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 2021 में चट्टोग्राम में खेले गए मैच में हुआ था.
भारत का हाईएस्ट रन चेज किया है?
अब सवाल उठता है कि क्या टीम इंडिया गुवाहाटी टेस्ट में इतने बड़े लक्ष्य को चेज कर सकेगी? आंकड़ों पर गौर करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में जो सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है, वो 387 रनों का था. ये टारगेट भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में किया गया था.
⚡The highest successful 4th innings chase in Test history is 418
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 25, 2025
⚡But in Asia, no team has ever chased a 400-plus total to win a Test match. The highest successful one being 395 by WI vs BAN in Chattogram in 2021.
⚡The highest in India is 387 by the hosts against England… pic.twitter.com/9PPICevkUe
पिछली बार भारत में टेस्ट सीरीज कब जीती थी साउथ अफ्रीका?
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछली बार 1999 में भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. उस वक्त हेन्सी क्रोनिया की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी, जिसने वानखेड़े में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और फिर बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका ने एक इनिंग और 71 रनों से जीत दर्ज की. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us