IND vs SA: साउथ अफ्रीका से पिछली बार घर में कब हारी थी टीम इंडिया? जानिए तब कौन था भारत का कप्तान

IND vs SA: क्या आपको मालूम है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछली बार भारत में टेस्ट सीरीज कब जीती थी? उस वक्त टीम इंडिया की कमान कौन संभाल रहा था?

IND vs SA: क्या आपको मालूम है कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछली बार भारत में टेस्ट सीरीज कब जीती थी? उस वक्त टीम इंडिया की कमान कौन संभाल रहा था?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA South Africa last won a Test series in India in 1999 that time sachin tendulkar was indian captain

IND vs SA South Africa last won a Test series in India in 1999 that time sachin tendulkar was indian captain

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अब सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है और इस मैच में भी मेजबान टीम पिछड़ती दिख रही है. यदि अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो ये 26 साल बाद ऐसा होगा, जब अफ्रीकी टीम भारत में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब होगी.

Advertisment

पिछली बार भारत में टेस्ट सीरीज कब जीती थी साउथ अफ्रीका?

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछली बार 1999 में भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. उस वक्त हेन्सी क्रोनिया की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई थी, जिसने वानखेड़े में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी और फिर बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी साउथ अफ्रीका ने एक इनिंग और 71 रनों से जीत दर्ज की. उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे.

तेंदुलकर बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज

भले ही साउथ अफ्रीका ने 1999 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था. मगर, उस सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर को मिला था. सचिन ने वानखेड़े में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 97 रन और दूसरी पारी में 8 रन बनाए थे. बेंगलुरु में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 21 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाए थे.

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की हालत खराब

साउथ अफ्रीका के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 0-1 से पिछड़ने के बाद गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खराब है. पहली पारी में अफ्रीकी टीम ने 489 रन बोर्ड पर लगाए थे. जबकि भारतीय टीम पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी करती दिख रही है और नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही है.

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के मंगेतर पलाश मुच्छल को क्या हुआ? जिसके कारण ले जाना पड़ा अस्पताल

ind-vs-sa
Advertisment