/newsnation/media/media_files/2025/11/25/ind-vs-sa-2025-11-25-16-15-32.jpg)
IND vs SA
IND vs SA: टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे पहले भारत में कभी कोई विदेशी टीम नहीं कर पाई. साउथ अफ्रीका ने करीब 31 साल पुराना ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया हार के कगार पर खड़ी है. भारत हारा को घर में उसका सूपड़ा साफ हो जाएगा.
साउथ अफ्रीका ने ध्वस्त किया ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 548 रनों की लीड ली और भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य रखा. बता दें कि इससे पहले भारत में खेलते हुए किसी भी टीम ने दूसरी पारी में इतनी बड़ी लीड नहीं ली थी. अब साउथ अफ्रीका ने ये कारनामा किया है. इससे पहले ये रिकॉज्ञर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2004 में नागपुर टेस्ट में भारत के खिलाफ 542 रनों री लीड ले थी.
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने की कमाल की बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 201 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को 288 रनों की लीड मिली. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल स्कोर रखा. टीम इंडिया के लिए इस लक्ष्य का हासिल करना नामुमकिन सा लग रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी चेज नहीं हुआ 450 प्लस का लक्ष्य, जानिए कितना है भारत का हाईएस्ट रन चेज?
साउथ अफ्रीका के दिए 549 रनों के जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 27 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिया है. ओपनर यशस्वी जायसवाल 13 रन और केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं साई सुदर्शन 2 रन और नाइटवॉचमैन के तौर पर खेलने आए कुलदीप यादव 4 रन बनाकर नाबाद हैं. अब पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट पर 522 रन चाहिए, जो टीम इंडिया की बल्लेबाजी देख चेज काफी मुश्किल लग रही है.
यह भी पढ़ें: "दिल पर ये सदमा...", जब मोहम्मद सिराज के जज्बे को धर्मेंद्र ने किया था सलाम, शेयर की थी इमोशनल पोस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us