/newsnation/media/media_files/2025/11/25/dharmendra-old-post-for-mohammed-siraj-when-he-got-emotional-2025-11-25-10-57-54.jpg)
"दिल पर ये सदमा...", मोहम्मद सिराज के जज्बे को धर्मेंद्र ने किया था सलाम, शेयर की थी इमोशनल कर देने वाली पोस्ट
Dharmendra old post for Mohammed Siraj: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते सोमवार यानि 24 नवंबर को पंच तत्व में विलीन हो गए. अपनी दमदार बॉडी और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाले 'ही-मैन' जाते हुए अपने सभी फैंस की आंखों को नम कर गए. फिल्मों के अलावा धर्मेंद्र क्रिकेट के भी शौकीन थे, एक बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर भावुक पोस्ट किया था. जो उनके निधन के बाद एक बार फिर वायरल हो रहा है.
मोहम्मद सिराज ने दिखाया था जज्बा
बात साल 2021 की है, मोहम्मद सिराज को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे. डेब्यू मैच से पहले ही सिराज को अपने पिता के निधन की खबर मिली. टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें घर जाने का विकल्प दिया गया था. लेकिन गेंदबाज ने कहा कि मेरे पिता यही चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलू. सीरीज का समापन होने तक मोहम्मद सिराज ने बता दिया कि वह टेस्ट फॉर्मेट में लंबी रेस के घोड़े हैं. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से धूल चटाई.
धर्मेंद्र ने सिराज के लिए किया था पोस्ट
मोहम्मद सिराज की हिम्मत को देख धर्मेंद्र का दिल पिघल गया था. फिर जब सिराज अपने पिता की कब्र पर पहुंचे तो धर्मेंद्र ने अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने ट्विटर पर सिराज के जज्बे को सलाम किया. धर्मेंद्र ने लिखा था,
"भारत के बहादुर बेटे, मुझे नाज है तुझपर. दिल पर वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन की आन के लिए खेलते रहे और जीतकर ही लौटे. कल तुझे अपने वालिद की कब्र पर देख मेरा दिल भर आया, जन्नत नसीब हो उन्हें"
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/25/dharmendra-tweet-for-mohammed-siraj-2025-11-25-11-51-49.png)
यह भी पढ़ें - IND vs SA: टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप करने की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, जानिए आखिरी बार कब हुआ था ऐसा?
धर्मेंद्र ने मुंबई में ली आखिरी सांस
धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे, 89 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास में आखिरी सांस ली. उनकी फिल्में, गाने और दमदार डायलॉग हमेशा हिन्दी सिनेमा जगत में गूंजते रहेंगे. सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह समेत तमाम क्रिकेटरों ने बॉलीवुड के 'ही-मैन' को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.
यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना ने शादी टलते ही हटाए हल्दी-संगीत की सारी तस्वीरें, पलक मुच्छल ने अब दिया रिएक्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us