IND vs PAK T20 World Cup 2026: 15 फरवरी को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, कब और कहां खेले जाएंगे टीम इंडिया के मुकाबले?

T20 World Cup 2026: फरवरी और मार्च में टी20 वर्ल्डकप 2026 का आयोजन किया जाएगा. आज यानि 25 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा

T20 World Cup 2026: फरवरी और मार्च में टी20 वर्ल्डकप 2026 का आयोजन किया जाएगा. आज यानि 25 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs PAK T20 World Cup 2026: 15 फरवरी को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, देखिए भारतीय टीम का संभावित शेड्यूल

IND vs PAK T20 World Cup 2026: 15 फरवरी को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच, देखिए भारतीय टीम का संभावित शेड्यूल

T20 World Cup 2026: अगले साल फरवरी और मार्च में टी20 वर्ल्डकप 2026 का आयोजन किया जाएगा. आज यानि 25 नवंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया जाएगा. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस पूरे शेड्यूल को देखने के लिए बेकरार है. हालांकि इससे पहले ही टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों का कार्यक्रम सामने आ चुका है. जिसके तहत 15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला खेला जाने वाला है. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया का संभावित शेड्यूल 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी से  टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. टीम इंडिया अपना पहला मैच इसी दिन अमेरिका के खिलाफ खेलने वाली है. फिर 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ मैच होगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाने वाला है. 18 फरवरी को भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. 

  • भारत बनाम यूएसए - 7 फरवरी (मुंबई)
  • भारत बनाम नामीबिया - 12 फरवरी (दिल्ली)
  • भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी (कोलंबो)
  • भारत बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी (अहमदाबाद) 

यह भी पढ़ें - WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट हारी टीम इंडिया तो WTC फाइनल का रास्ता हो जाएगा मुश्किल, ऐसा बन रहा समीकरण

20 टीमें लेंगी हिस्सा 

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्डकप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिन्हें कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा, हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद टीमों को एक बार फिर ग्रुप में बांटा जाएगा. टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल होगा, जिनके विजेताओं के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पिछले टी20 वर्ल्डकप में भी यही फॉर्मूला अपनाया गया था. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में मात देकर रोमांचक अंदाज में दूसरी बार टी20 विश्वकप अपने नाम किया. 

यह भी पढ़ें - Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर शोक में डूबा क्रिकेट जगत, विराट-सचिन और धवन से लेकर युवराज सिंह ने किया भावुक पोस्ट

टी20 वर्ल्डकप 2026 की सभी टीमें 

भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, यूएसए, वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, कनाडा, इटली, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

T20 world Cup 2026
Advertisment