Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन पर शोक में डूबा क्रिकेट जगत, विराट-सचिन और धवन से लेकर युवराज सिंह ने किया भावुक पोस्ट

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन पर क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह से लेकर शिखर धवन और हरभजन सिंह ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल के निधन पर क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह से लेकर शिखर धवन और हरभजन सिंह ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dharmendra Death

Dharmendra Death

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. धर्मेंद्र के निधन पर भारतीय क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. कई खिलाड़ियों ने दिग्गज अभिनेता के निधन पर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, शिखर धवन और हरभजन सिंह भी शामिल हैं.

Advertisment

धर्मेंद्र को लेकर विराट कोहली का पोस्ट

विराट कोहली ने धर्मेंद्र के निधन पर लिखा, "आज हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है, जिसने अपने आकर्षण और प्रतिभा से सभी के दिलों को मोह लिया. एक सच्चे आदर्श, जिन्होंने उन्हें देखने वाले सभी लोगों को प्रेरित किया. ईश्वर उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे. पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, कई अन्य लोगों की तरह, मुझे भी धर्मेंद्र जी से तुरंत लगाव हो गया, एक ऐसे अभिनेता जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से हमारा मनोरंजन किया. जब मैं उनसे मिली तो पर्दे के पीछे का यह रिश्ता और भी गहरा हो गया. उनकी ऊर्जा अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली थी, और वे हमेशा मुझसे कहते थे, "तुमको देखकर एक किलो खून बढ़ जाता है मेरा" आज, उनके निधन से मेरा दिल भारी है। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। तुम्हारी बहुत याद आएगी." 

शिखर धवन ने लिखा, "आप सिर्फ कद में ही नहीं, बल्कि आपका हौसला भी हमेशा ऊंचा रहा. धर्मेंद्र जी, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ताकत दयालु हो सकती है. ओम शांति." 

भारतीय पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने धर्मेंद्र को लेकर लिखा, हर घर में धर्मेंद्र की कोई न कोई पसंदीदा फिल्म जरूर होती थी. वह हमारे बचपन और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन दौर का हिस्सा थे. उन्होंने हर भूमिका में ताकत, आकर्षण और ईमानदारी भरी, और जहां भी गए, पंजाब की गर्मजोशी अपने साथ लेकर गए.उनकी प्रसिद्धि के पीछे एक विनम्र, जमीन से जुड़ी और गहरी मानवीय आत्मा छिपी थी. उनकी विरासत लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी.

हरभजन सिंह ने लिखा,  धर्मेंद्र जी को भावभीनी श्रद्धांजलि...एक ऐसे कालातीत प्रतीक जिनकी गरिमा, शक्ति और अद्वितीय आकर्षण ने भारतीय सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने दमदार अभिनय से लेकर पर्दे पर और पर्दे के पीछे अपनी गर्मजोशी तक, उन्होंने अनगिनत दिलों को छुआ और पीढ़ियों को प्रेरित किया. उनकी फिल्में, उनकी मुस्कान और उनका उत्साह हमेशा हमारी यादों में अंकित रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. ओम शांति

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

Dharmendra Deol Dharmendra Death Dharmendra Death News
Advertisment