IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को फॉलोऑन दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. चलिए जानते हैं कि इसकी पीछे की वजह क्या हो सकती है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय टीम को फॉलोऑन दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. चलिए जानते हैं कि इसकी पीछे की वजह क्या हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Temba Bavuma

Temba Bavuma

IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में बुरी तरह से पिछड़ गई है. साउथ अफ्रीका के पहली पारी 489 रनों के जवाब में टीम इंडिया 201 रनों पर सिमट गई. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम भारत को फॉलोऑन दे सकती थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया. उनका ये फैसला काफी हैरान करने वाला था. अब इसके की क्या रणनीति है, चलिए समझते हैं.

Advertisment

टेम्बा बावुमा ने भारत को नहीं दिया फॉलोऑन

टीम इंडिया पहली पारी में जब 201 रनों पर सिमटी तो साउथ अफ्रीका के पास 288 रनों की लीड थी. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास मौका था कि वो भारतीय टीम को फॉलोऑन दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बता दें कि बिना फॉलोआन दिए भारत में ये दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2017 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर 299 रनों की लीड मिली थी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की दुर्दशा देख करुण नायर ने मारा ताना? अश्विन को भी आ गई हंसी

टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने बहुत ही सोच समझकर इसका फैसला किया. जब भारतीय टीम ऑलऑउट हुई तो कप्तान टेम्बा बावुमा ने तुरंत अपने कोच से थोड़ी देर बात की और फिर उन्होंने फैसला किया कि वो बल्लेबाजी करेंगे. इसका 2 ही मकसद हो सकता है. पहला तो ये कि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को थोड़ी रेस्ट मिल जाए, क्योंकि उन्होंने पूरे दिन गेंदबाजी की और थक गए होंगे. ऐसे में साउथ अफ्रीका नहीं चाहता होगी कि थके हुए गेंदबाज फिर से बॉलिंग करें.

साउथ अफ्रीका भारत को दे सकता है बड़ा लक्ष्य

वहीं टीम इंडिया को फॉलोऑन दिया जाता और भारत लीड लेने में कामयाब हो जाता तो साउथ अफ्रीका को चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी पड़ती, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ने तीसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. जबकि टीम इंडिया को अब चौथी पारी में बल्लेबाजी करनी होगी. इस सीरीज के पहले मैच में कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया 124 रन भी चेज नहीं कर पाई थी. अब गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीकी ने 314 रनों की लीड ले ली है. साउथ अफ्रीका चौथे दिन एक बड़ी लीड लेकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुला सकती है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की दुर्दशा देख करुण नायर ने मारा ताना? अश्विन को भी आ गई हंसी

ind-vs-sa Temba Bavuma
Advertisment