/newsnation/media/media_files/2025/11/24/karun-nair-on-ind-vs-sa-2nd-test-2025-11-24-15-50-25.jpg)
Karun Nair on IND vs SA 2nd Test
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है. इस टेस्ट में एक और जहां साउथ अफ्रीकी की बल्लेबाजों ने पहली पारी में 489 रनों का स्कोर खड़ा किया, तो भारतीय बल्लेबाजों का बेहद ही खराब रहा प्रदर्शन रहा. इस बीच करुण नायर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसपर आर अश्विन (R Ashwin) ने भी अपनी प्रतिक्रियां दी है.
गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों को बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा. साउथ अफ्रीका के पहली पारी 489 रनों के जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 201 रनों पर सिमट गई. यशस्वी जायसवाल के अलावा भारत को टॉप ऑर्डर बुरी तरह से ध्वस्त रहा. वहीं आखिरी मीडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: आईपीएल 2026 नीलामी में अनसोल्ड हो सकते हैं 3 बड़े खिलाड़ी, खत्म हो सकता है करियर
केएल राहुल 22, साई सुदर्शन 15, कप्तान ऋषभ पंत 7, रवींद्र जडेजा 6, नीतीश कुमार रेड्डी 10 रन, जबकि ध्रुव जुरेल बिना खाता खोले आउट हो गए. आखिरी में वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन और कुलदीप यादव ने 19 रन बनाकर टीम को 200 रनों के करीब ले गए. आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 2 रनों का योगदान दिया. इसी बीच भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने सोशल मीडिया एक्स पर एक क्रिप्टिक मैसेज पोस्ट किया.
करुण नायर ने क्या लिखा?
करुण नायर ने X पर लिखा, 'कुछ हालात ऐसे होते हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं, और वहां न होने की खामोशी अपना अलग ही एहसास पैदा करती है.' नायर के इस पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भी हंसने वाला इमोजी शेयर किया. बता दें कि करुण नायर की इसी साल 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई थी. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में उन्हें मौका मिला था, लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
Some conditions carry a feel you know by heart — and the silence of not being out there adds its own sting.
— Karun Nair (@karun126) November 24, 2025
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना के पिता को क्यों आया था हार्ट-अटैक? डॉक्टर ने बताई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us