/newsnation/media/media_files/2025/11/24/ipl-2026-these-3-big-players-can-be-unsold-in-upcoming-mini-auction-if-this-happens-career-will-be-over-2025-11-24-07-44-43.jpg)
IPL 2026 these 3 big players can be unsold in upcoming mini auction If this happens career will be over
IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फ्रेंचाइजी अपनी रणनीतियां तेज कर रही हैं और फैंस इंतजार कर रहे हैं कि कौन सा बड़ा नाम किस टीम में जाएगा? इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जो ऑक्शन में अनसोल्ड हो सकते हैं. ये खिलाड़ी अगर वाकई में अनसोल्ड गए तो इनका आईपीएल करियर भी खत्म ही समझिए...
दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में पहला नाम दाएं हाथ के खिलाड़ी दीपक हुड्डा का आता है. 30 साल के दीपक कहने को तो साल 2015 से आईपीएल का हिस्सा है, लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में उनके अनसोल्ड रहने के ज्यादा अवसर नजर आ रहे हैं. 2015 में हुड्डा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा.
7 मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज ने सिर्फ 75.61 के साधारण से स्ट्राइक रेट से कुल 31 रन बनाए. यही कारण रहा कि चेन्नई ने उनको रिलीज तक कर दिया. 2024 में लखनऊ की ओर से खेलते हुए भी वह मात्र एक ही अर्धशतक जमा सके थे. कई सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी ऐसा मानना है कि हुड्डा टी20 फॉर्मेट में वनडे के माइंडसेट के साथ खेलते हैं, ऐसे में वह इस बार अनसोल्ड जा सकते हैं.
मोइन अली
लिस्ट में अगला नाम इंग्लैंड क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर मोइन अली का आता है. मोइन को भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रिलीज कर दिया है. साथ ही आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आने के बाद मोइन के करियक पर खतरा मंडराने लगा है. 2025 के सीजन में उन्होंने केकेआर के लिए 6 मैच में केवल 5 रन बनाए और उनके खाते में विकेट भी 6 ही थे. कोलकाता से पहले मोइन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार शायद धोनी की टीम भी उन पर भरोसा नहीं जताएगी.
राहुल त्रिपाठी
लिस्ट में तीसरा नाम भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके राहुल त्रिपाठी का आता है. राहुल के आईपीएल करियर का आगाज काफी जोरदार था, लेकिन बीते कुछ साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे.
राहुल आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, फ्रेंचाइजी ने उन्हें 5 मैच में मौका दिया लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 100 भी कम था और बल्ले से मात्र 55 रन निकले. 2024 में भी त्रिपाठी ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए केवल एक अर्धशतक जड़ा था. घरेलू क्रिकेट में राहुल एक्टिव नहीं हैं, ऐसे में शायद ही कोई फ्रेंचाइजी उनके ऊपर दांव लगाए.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाए 489 रन, गुवाहाटी में अब भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us