/newsnation/media/media_files/2025/11/24/team-india-wtc-points-table-2025-11-24-21-14-42.jpg)
Team India WTC Points Table
WTC Points Table: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में बुरी तरह से पिछड़ी नजर आ रही है. साउथ अफ्रीका के पहली पारी 489 रनों के जवाब में टीम इंडिया 201 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि साउथ अफ्रीका ने बना विकेट गंवाए दूसरी पारी में 314 रनों की लीड ले ली है. अगर भारत यह टेस्ट मैच हार जाता है, तो उसकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में पोजीशन पर क्या असर पड़ेगा? यहां आपको इस सवाल का जवाब मिलेगा.
WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया 100 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है. साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका की जीत प्रतिशत 66.67 है. वहीं 66.67 जीत प्रतिशत के साथ श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. जबकि भारत WTC के प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 54.17 है.
वहीं 50.00 जीत प्रतिशत के साथ पाकिस्तान पांचवे नंबर पर है. जबकि इंग्लैंड छठे और बांग्लादेश सातवें स्थान पर है. वहीं वेस्टइंडीज WTC 2025-27 के चक्र में अपने सभी पाचों मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं न्यूजीलैंड ने इस चक्र में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.
यह भी पढ़ें: 21वीं सदी में शतक जड़ भारतीय खिलाड़ी ने रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाला बना सिर्फ दूसरा भारतीय
भारत हारा तो WTC में पाकिस्तान को होगा फायदा
भारतीय टीम अब अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हार जाती है, तो उसका WTC प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत 48.14 रह जाएगा. इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को होगा. जो 50 जीत प्रतिशत के साथ 5वें नंबर पर है. अगर भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट हार जाता है तो पांचवे नंबर पर पहुंच जाएगा. वहीं साउथ अफ्रीका नंबर-2 की पोजिशन को और मजबूत कर लेगा. गुवाहाटी टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 75 हो जाएगा.
इस तरह WTC के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में टीम इंडिया के अभी 9 मैच बचेंगे. इस दौरान 2 टेस्ट सीरीज भारत को विदेशों में खेलना है. अब अगर भारत बचे 9 में से 8 टेस्ट मैच जीतने में कामयाब हो जाता है तो उसके जीत प्रतिशत 70 से ज्यादा हो जाएंगे. WTC के पिछले 3 फाइनल में जाने वाली टीमों की जीत प्रतिशत को देखें तो औसतन 64-68 रहा है. ऐसे में अगले 8 टेस्ट जीतकर भारतीय टीम फाइनल में आसानी से प्रवेश कर सकती है. बता दें कि टॉप-2 की टीम WTC की फाइनल खेलती है.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले इस टीम के कप्तान बने पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिली जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us