21वीं सदी में शतक जड़ भारतीय खिलाड़ी ने रचा नया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने वाला बना सिर्फ दूसरा भारतीय

Nikhil Chaudhary Century: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय खिलाड़ी निखिल चौधरी ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है.

Nikhil Chaudhary Century: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय खिलाड़ी निखिल चौधरी ने शतक जड़ इतिहास रच दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nikhil Chaudhary Century

Nikhil Chaudhary Century

Nikhil Chaudhary Century: भारतीय क्रिकेट टीम एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में  बिजी है. वहीं दूसरी ओर एक भारतीय क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड में शतक जड़ इतिहास रच दिया है. पंजाब की ओर से लिस्ट-A क्रिकेट खेल चुके निखिल चौधरी इस सदी में शेफील्ड शील्ड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisment

निखिल चौधरी ने खेली 163 रनों की पारी 

निखिल चौधरी ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया की ओर से खेलते हुए न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 163 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनकी इस बल्लेबाजी के दम पर तस्मानिया ने तीसरे दिन शाम 8 विकेट पर 623 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए 232 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तस्मानिया के लिए केलिब ज्वेल ने 102 रन बनाए. इसके बाद टिम वॉर्ड और निखिल चौधरी दोनों ने शतक जड़े और टीम का स्कोर शील्ड इतिहास के अपने दूसरे सबसे बड़े टोटल तक पहुंचा दिया.

निखिल चौधरी 2020 में भारत से पहुंचे थे ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि 29 साल के निखिल चौधरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे और कोविड-19 की वजह से वहीं फंस गए. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्थानी नागरिकता ली. हालांकि उनकी भारतीय नागरिकता अभी भी बरकरार है. निखिल चौधरी क्वीनसलैंड की क्लब क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से तस्मानिया के असिस्टेंट कोच जेम्स होप्स का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिनकी सिफारिश पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग ( BBL) में मौका मिला. पिछले सीजन वे तस्मानिया शिफ्ट हो गए और इस साल उन्हें लिस्ट-A और फर्स्ट-क्लास दोनों में खेलने का मौका मिला. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों की दुर्दशा देख करुण नायर ने मारा ताना? अश्विन को भी आ गई हंसी

रुसी सूर्ति के बाद एक और भारतीय ने बनाया कीर्तिमान

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में हमेशा से भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी कम रही है. भारत के पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर रुसी सूर्ति ने साल 1970 में क्वींसलैंड की ओर से खेलते हुए शतक लगाने के अलावा हैट्रिक भी ली थी. अब निखिल चौधरी ने ये कीर्तिमान बनाया है और इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

Team India Nikhil Chaudhary
Advertisment