Prithvi Shaw: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले इस टीम के कप्तान बने पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिली जिम्मेदारी

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Prithvi Shaw: भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. वहीं पृथ्वी शॉ ने इसी साल अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र टीम में शामिल हुए थे. अब महाराष्ट्र टीम में पृथ्वी शॉ को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ को महाराष्ट्र का कप्तान बनाया गया है, क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवड़ा को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

Advertisment

पृथ्वी शॉ को बनाया गया कप्तान

महाराष्ट्र के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवड़ा (Ruturaj Gaikwad) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. ऐसे में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को मिस करेंगे. गायकवाड़ की जगह इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र की कप्तानी करेंगे.

पृथ्वी शॉ ने जड़ा दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने रणजी ट्रॉफी के इसी सीजन महाराष्ट्र के लिए दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 156 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए 5 मैचों की 7 पारियों में कुल 470 रन बनाए. शॉ रणजी में पहले सीजन के बाद महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. महाराष्ट्र को मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए ग्रुप बी में जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, चंडीगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गोवा के साथ रखा गया है.

आईपीएल 2026 पर रहेंगी नजरें

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. पृथ्वी शॉ की नजरें IPL 2026 की ऑक्शन पर होंगी. पिछले सीजन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शॉ अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है, इसमें शानदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी टीमों की ध्यान अपनी ओर खिंचना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के लिए महाराष्ट्र टीम:

पृथ्वी शॉ (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, अजीम काजी, निखिल नाइक (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, विक्की ओस्तवाल, तनय सांघवी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, राजवर्धन हंगरगेकर, योगेश डोंगरे और रंजीत निकम.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेम्बा बावुमा ने गुवाहाटी टेस्ट में भारत को क्यों नहीं दिया फॉलोऑन? साउथ अफ्रीकी कप्तान ने चली ये चाल

Prithvi Shaw rituraj gaikwad
Advertisment