IND vs SA: टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप करने की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, जानिए आखिरी बार कब हुआ था ऐसा?

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका 1992 से एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 17 सीरीज खेली गई हैं. प्रोटियाज टीम ने एक बार क्लीनस्वीप कर सीरीज जीती है.

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका 1992 से एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 17 सीरीज खेली गई हैं. प्रोटियाज टीम ने एक बार क्लीनस्वीप कर सीरीज जीती है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs SA: टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप करने की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, जानिए आखिरी बार कब हुआ था ऐसा

IND vs SA: टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप करने की कगार पर दक्षिण अफ्रीका, जानिए आखिरी बार कब हुआ था ऐसा

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा था. अब गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया पिछड़ चुकी है. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल शुरू होने तक 314 रन की बढ़त बना रखी है. लिहाजा भारत अब इस मैच को ड्रॉ की तरफ तो ले जा सकता है लेकिन जीत लगभग नामुमकिन है. वहीं दक्षिण अफ्रीका चाहेगा कि क्लीन स्वीप से शृंखला जीती जाए. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हुए तो 25 साल पुराना कारनामा दोहरा देंगे. 

Advertisment

25 साल पहले हुआ था ये कारनामा 

भारत और दक्षिण अफ्रीका 1992 से एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं, इस फॉर्मेट में दोनों टीमों के बीच 17 सीरीज खेली गई हैं. जिसमें से सिर्फ एक बार ही प्रोटियाज टीम ने भारत में आगे क्लीन स्वीप कर शृंखला अपने नाम की है. आखिरी बार उन्होंने साल 1999/2000 में भारतीय दौरा किया था. सीरीज के दोनों मैच में मेहमानों ने जीत दर्ज की. वानखेड़े में खेले गए पहले मैच में 4 विकेट से बाजी मारी और फिर बेंगलुरू में खेले गए दूसरे मैच में पारी और 71 रन से टीम इंडिया को धूल चटाई. 

यह भी पढ़ें - MI के लिए आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान

IND vs SA टेस्ट हेड टू हेड 

दक्षिण अफ्रीका और भारत दोनों टीमों का ही टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बेहद उज्ज्वल रहा है. दोनों टीमों ने 1992 से लेकर अबतक 44 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 16 भारतीय क्रिकेट टीम ने जीते हैं, जबकि 8 बार नतीजा दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में गया है. इस दौरान 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. भारत ने घर पर 11 जीत दर्ज की हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका अपने घर पर 13 मैच जीतने में कामयाब हुई. घर से बाहर दोनों टीमों ने 5-5 मैच जीते हैं. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: अनिल कुंबले ने की भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना, गुवाहाटी टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात

गुवाहटी में हार की कगार पर भारत 

गुवाहाटी में भारत एक शर्मनाक हार की ओर बढ़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रन बनाए थे, जवाब में भारत सिर्फ 201 पर सिमट गया. अब खबर लिखने तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट गंवाए 31 रन बना दिए हैं. प्रोटियाज टीम अब 319 रन से आगे हैं. रयान रिकल्टन और एडन मारक्रम क्रमश: 12 और 13 रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 Schedule: 25 नवंबर को इतने बजे किया जाएगा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, रोहित शर्मा रहेंगे मौजूद

IND vs SA
Advertisment