/newsnation/media/media_files/2025/11/24/anil-kumble-2025-11-24-22-57-58.jpg)
Anil Kumble
IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में हार के कगार पर है. पहले टेस्ट मैच जीतकर साउथ अफ्रीका पहले ही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर लिया. अब दूसरा टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीकी की नजर क्लीन स्वीप पर है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने भारत पर 314 रनों की बढ़त ले ली है.
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर लिया 288 रनों की लीड
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 201 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका को पहली पारी के आधार पर 288 रनों की लीड मिल गई. अब पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर्स अनिल कुंबले ने भारतीय बल्लेबाजों के रवैये की आलोचना की.
अनिल कुंबले ने की भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना
अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने जियोस्टार से कहा, "मुझे लगता है कि भारत की बल्लेबाजी काफी खराब थी. टेस्ट क्रिकेट के लिए ये जरूरी जज्बा और संयम नहीं था. कुछ अच्छी गेंदें फेंकी गईं, लेकिन बल्लेबाज मुश्किल स्पैल के लिये तैयार नहीं थे. ऐसा लगता है कि जल्दी लक्ष्य का पीछा करने की ही सोच थी जो टेस्ट मैच में अवास्तविक है. इतने बड़े स्कोर तक धीरे-धीरे ही पहुंचा जाता है. भारतीय बल्लेबाजों ने उस तरह का जज्बा ही नहीं दिखाया."
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट हारी टीम इंडिया तो WTC फाइनल का रास्ता हो जाएगा मुश्किल, ऐसा बन रहा समीकरण
डेल स्टेन ने गुवाहाटी टेस्ट पर कही ये बड़ी बात
वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि ऐसा कम ही होता है कि भारतीय जमीन पर कोई विदेशी टीम लगातार 3 तीनों पर दबदबा बनाए रखे. उन्होंने कहा, "यह कम ही देखने को मिलता है कि भारत में विदेशी टीम का इस तरह लगातार 3 दिन दबदबा रहे. गुवाहाटी में उनकी रणनीति और उस पर अमल करने का तरीका भारतीय टीम पर भारी पड़ा."
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 Schedule: 25 नवंबर को इतने बजे किया जाएगा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, रोहित शर्मा रहेंगे मौजूद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us