/newsnation/media/media_files/2025/11/24/t20-world-cup-2026-schedule-2025-11-24-21-39-19.jpg)
T20 World Cup 2026 Schedule
T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेगा. अब इसकी तारीख का खुलासा कर दिया गया है. मंगलवार, 25 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी किया जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका के गुवाहाटी टेस्ट का चौथा दिन शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा. इसके बाद स्टार स्पोर्ट्स पर टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान लाइव दिखाया जाएगा.
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हरमनप्रीत कौर भी आएंगे नजर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल को मंगलवार, 25 नवंबर की शाम को जारी करेगी. इसके लिए शाम 6:30 बजे का समय तय किया गया है. फैंस इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉट स्टार पर लाइव देख सकेंगे. स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा, उसमें पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी शामिल होंगे. इनके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजोले मैथ्यूज भी इसमें नजर आएंगे.
A schedule reveal like never before! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 24, 2025
Join us with @ImRo45, @Angelo69Mathews, @surya_14kumar, & @ImHarmanpreet
for the grand unveiling of the ICC #T20WorldCup 2026 fixtures! 🔥 pic.twitter.com/1uDUiGAuMV
भारत के इन शहरों में हो सकता है टी20 वर्ल्ड कप का मैच
अब तक जानकारी के मुताबिक भारत के जिन शहरों में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों का आयोजन किया जाएगा, उसमें दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल है. यानी भारत के कुल 5 शहर टी20 वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Prithvi Shaw: आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले इस टीम के कप्तान बने पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मिली जिम्मेदारी
वहीं श्रीलंका की करें तो वहां के कोलंबो और कैंडी के स्टेडियम को टी2 वर्ल्ड कप लिए चुना गया है. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें खेलती नजर आएंगी, जिन्हें कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. वहीं एक ग्रुप में कुल 5 टीमों को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट हारी टीम इंडिया तो WTC फाइनल का रास्ता हो जाएगा मुश्किल, ऐसा बन रहा समीकरण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us