/newsnation/media/media_files/2025/11/25/mumbai-indians-franchise-player-tabraiz-shamsi-pulled-out-of-sat20-2025-11-25-07-27-55.jpg)
MI के लिए आई बुरी खबर, ये खिलाड़ी पूरे सीजन से हुआ बाहर
SA T20 League: नीता अंबानी के स्वामित्व वाली MI फ्रेंचाईजी के लिए बुरी खबर आई है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उनकी टीम MI केप टाउन के खिलाड़ी तबरेज शम्सी ने पूरे सीजन से बाहर होने का फैसला किया है. निजी कारणों के चलते वह आगामी सीजन में नहीं खेलेंगे. उनके नहीं होने से टीम के लिए मुश्किल पैदा हो गई है. इस बीच MI फ्रेंचाईजी ने भी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने किस खिलाड़ी को मौका दिया है.
तबरेज शम्सी निजी कारणों के चलते बाहर
सितंबर को हुए ऑक्शन में MI फ्रेंचाईजी ने तबरेज शम्सी को अपने खेमे में शामिल किया था, उन पर 29,000 डॉलर की बोली लगाई गई थी. जानकारी के अनुसार वह पहले पूरा सीजन खेलने के लिए तैयार थे. लेकिन अचानक निजी कारणों के चलते अपना नाम वापस ले लिया है. मूल रूप से कारण क्या है? इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि स्पिन गेंदबाज ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के सालाना अनुबंध से भी बाहर होने का फैसला लिया था. इसके कारण उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया, आखिरी मुकाबला उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेला था.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: अनिल कुंबले ने की भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना, गुवाहाटी टेस्ट को लेकर कही ये बड़ी बात
ये खिलाड़ी लेगा तबरेज की जगह
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में MI फ्रेंचाईजी ने तबरेज शम्सी के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑलराउंडर थॉमस कॉबर को शामिल कर लिया है. वह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उनके अलावा राशिद खान और जॉर्ज लिंडे भी टीम में शामिल है. तेज गेंदबाजी में कगीसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट हैं. ये गेंदबाजी क्रम लीग का सबसे धाकड़ यूनिट माना जाता है. बता दें कि कॉबर ने SAT20 लीग की 7 पारियों में 10 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकोनोमी रेट 8 का रहा है.
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 Schedule: 25 नवंबर को इतने बजे किया जाएगा टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, रोहित शर्मा रहेंगे मौजूद
गतविजेता है MI फ्रेंचाईजी
इसके साथ ही आपको बता दें कि MI केप टाउन पिछले साल की चैंपियन है. अब आगामी सीजन की शुरुआत भी उनके साथ ही होगी. MI केप टाउन अपना पहला मैच डरबन सुपर जाइनट्स के साथ 26 दिसंबर को खेलने वाली है. यह मुकाबला केप टाउन में होगा. भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.
यह भी पढ़ें - WTC Points Table: गुवाहाटी टेस्ट हारी टीम इंडिया तो WTC फाइनल का रास्ता हो जाएगा मुश्किल, ऐसा बन रहा समीकरण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us