/newsnation/media/media_files/2025/11/26/rishabh-pant-trolled-on-social-media-after-his-flop-show-in-ind-v-sa-test-series-2025-11-26-10-48-02.jpg)
Rishabh Pant Trolled: "ये फेल खिलाड़ी है", गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी
Rishabh Pant Trolled: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में खेली गई 4 पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ पाए, वहीं गुवाहटी में जारी दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. वह इस मैच में कप्तानी भी कर रहे हैं, ऐसे में उनकी ओर से कप्तानी पारी की उम्मीद थी. ऋषभ पंत के फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ऋषभ पंत का फ्लॉप शो
इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत ने 2 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वपसी की. उम्मीद थी कि यह उनके लिए ब्लॉकबस्टर सीरीज होने वाली है, लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उल्टा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में उन्होंने क्रमश: 27, 2, 7 और 13 का स्कोर बनाया. यानि पूरी शृंखला में उन्होंने 12 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 49 रन बनाए. इसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स ने उन्हें फेल खिलाड़ी तक बता दिया है, वहीं कुछ का कहना है कि पंत भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े फ्रॉड खिलाड़ियों में से एक हैं.
यहां देखें फैंस के रिएक्शन -
Rishabh Pant is a scam & KL Rahul is a fraud happened with Indian Test Cricket.
— Maithili (@Kaleshini) November 26, 2025
Rishabh pant's last test inning of life had already come at Guwahati.
— Ankit Gupta (@guptaankit166) November 26, 2025
Very disappointed performance by Rishabh Pant through out the series. 🤯 pic.twitter.com/W37Ek8ZIqM
— Danish (@BhttDNSH100) November 26, 2025
Rishabh pant ko uss din gaadi se bahar nikaalna ek bhaari bhul thi....
— अज्ञात (@progressiviye) November 26, 2025
I repeat....
Pulling Rishabh Pant out of the car that day was a big mistake.
The Rishabh Pant Experience:
— Ena Gill (@JaiShreeRam90) November 26, 2025
Expectations → Sky high 🚀
Reality → 16 balls and goodbye 😭
Most overrated player of the decade।
— Raja (@_raja_kumar) November 26, 2025
Rishabh Pant hasn't won a single match after Gaba।
MEET RISHABH PANT. 🙏
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) November 26, 2025
- Wanted captaincy instead of Gill.
- Cannot even score 15 runs.
- Does pr against KL Rahul & Gill.
- Always gets out in pressure. pic.twitter.com/JJA1Lh0xzT
90 पर टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट
इसके साथ ही आपको बता दें कि गुवाहाटी टेस्ट में 549 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 90 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत 13 रन बनाकर चलते बने, ध्रुव जुरेल सिर्फ 2 रन का योगदान दे पाए. कुलदीप यादव की पारी 5 रन में सिमट कर रह गई. फिलहाल रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन क्रमश: 23 और 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी 459 रन पीछे है. मुकाबले को ड्रॉ करने के लिए लगभग 4 घंटे और बल्लेबाजी करनी होगी.
यह भी पढ़ें - "ये नाइंसाफी है", T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाराज हुए आकाश चोपड़ा, ICC को दी ये सलाह
यह भी पढ़ें - Commonwealth Games 2030: दिल्ली-मुंबई को छोड़, अहमदाबाद को क्यों मिलेगी कॉमनवेल्थ 2025 की मेजबानी? जानिए वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us