/newsnation/media/media_files/2025/11/26/akash-chopra-is-not-happy-with-t20-world-cup-2026-schedule-group-gave-this-advice-to-icc-2025-11-26-09-59-10.jpg)
"ये नाइंसाफी है", T20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाराज हुए आकाश चोपड़ा, ICC को दी ये सलाह
T20 World Cup 2026 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से बीते मंगलवार यानि 25 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. 7 फरवरी से 8 मार्च के बिच 20 टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. फैंस को क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत होने का इंतजार है, लेकिन इस टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल से नाराजगी जताई है.
आकाश चोपड़ा को क्यों है आपत्ति?
दरअसल,आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमों को 5 4 ग्रुप में रखने की योजना पर सवालिया निशान खड़ा किया है. चोपड़ा का मानना है कि हर ग्रुप में कम से कम 3 टेस्ट खेलने वाले देश होना चाहिए. उन्होंने कहा,
"भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर एक ही ग्रुप में रखा गया है, टूर्नामेंट में 12 टेस्ट खेलने वाले देश हैं और सभी ने कवलिफाई कर लिया है. आदर्श रूप से सभी ग्रुप में 3 टेस्ट खेलने वाले देश होने चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं है टीम इंडिया के ग्रुप में भारत और पाकिस्तान सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले देश हैं."
"टूर्नामेंट के रोमांचक होने में लगेगा वक्त" - आकाश
आकाश चोपड़ा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि वर्ल्ड कप में आप चाहते हैं कि हर मुकाबले में रोमांच बना रहे. हर मुकाबले का कोई संदर्भ होना चाहिए. लेकिन ग्रुप में कमजोर टीमें होने से दर्शकों को रोमांचक मैच देखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा,
"निजी तौर से मैं इससे बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं, ये एक तरह की नाइंसाफी है. वर्ल्ड कप में हर मुकाबला रोमांचक होना चाहिए. भारत बनाम नामीबिया, भारत बनाम नीदरलैंड्स और भारत बनाम अमेरिका. ये मैच देखकर लगता है कि फैंस को अच्छे मुकाबले देखने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है."
यहां देखें वीडियो -
यह भी पढ़ें - T20 World Cup 2026 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेले जाएंगे 55 मैच, यहां देखें फुल शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
इसके साथ ही आपको बता दें कि 7 फरवरी को टी20 वर्ल्डकप 2026 का पहला मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ मैच है. भारत और पाकिस्तान 15 फरवरी को भिड़ेंगे. 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी लीग मैच खेलने वाली है.
- भारत बनाम यूएसए - 7 फरवरी (मुंबई)
- भारत बनाम नामीबिया - 12 फरवरी (दिल्ली)
- भारत बनाम पाकिस्तान - 15 फरवरी (कोलंबो)
- भारत बनाम नीदरलैंड्स - 18 फरवरी (अहमदाबाद
यह भी पढ़ें - IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार 5वें दिन बने हैं 400 से ज्यादा रन, टीम इंडिया को दिखाना होगा करिश्मा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us