T20 World Cup 2026 Full Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेले जाएंगे 55 मैच, यहां देखें फुल शेड्यूल

ICC T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान ICC ने मंगलवार को कर दिया है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. आप यहां फुल शेड्यूल देख सकते हैं.

ICC T20 World Cup 2026 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान ICC ने मंगलवार को कर दिया है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. आप यहां फुल शेड्यूल देख सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2026 Schedule

T20 World Cup 2026 Schedule

ICC T20 World Cup 2026 Schedule: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 7 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल मैच 8 मार्च को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. भारत के 5 शहर और श्रीलंका के 3 शहर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों की मेजबानी करेंगे. 

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन टीमों को कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में कुल 5 टीमों को रखा गया है. चारों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी. सुपर-8 में 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई करेंगी. इटली ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वलीफाई किया है.

मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में अगर पाकिस्तान नहीं पहुंचता है तो फिर खिताबी मुकाबला मैच 8 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है, तो फिर वो अपना सेमीफाइनल और फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगा. पाकिस्तान अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंचता है तो कोलंबो के बजाय कोलकाता में पहला सेमीफाइनल मैच 4 मार्च और दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. 

T20 वर्ल्ड कप 2026 के सभी ग्रुप:

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स.

ग्रुप बी- ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.

ग्रुप सी- इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल.

ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा.

T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल:

ग्रुप-A

फरवरी: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, कोलंबो 11:00 AM

7 फरवरी: भारत बनाम USA, मुंबई 7:00 PM

10 फरवरी: पाकिस्तान बनाम USA, कोलंबो 7:00 PM

12 फरवरी: भारत बनाम नामीबिया, दिल्ली 7:00 PM

13 फरवरी: USA बनाम नीदरलैंड, चेन्नई 7:00 PM

15 फरवरी: USA बनाम नामीबिया, चेन्नई 3:00 PM

15 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 7:00 PM

18 फरवरी: पाकिस्तान बनाम नामीबिया, कोलंबो 3:00 PM

18 फरवरी: भारत बनाम नीदरलैंड, अहमदाबाद 7:00 PM

ग्रुप-B

फरवरी: श्रीलंका बनाम आयरलैंड, कोलंबो 7:00 PM

9 फरवरी: जिम्बाब्वे बनाम ओमान, कोलंबो 3:00 PM

11 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, कोलंबो 3:00 PM

12 फरवरी: श्रीलंका बनाम ओमान, कैंडी 11:00 AM

13 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 11:00 AM

14 फरवरी: आयरलैंड बनाम ओमान, कोलंबो 11:00 AM

16 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, कैंडी 7:00 PM

19 फरवरी: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, कोलंबो 3:00 PM

20 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, कैंडी 7:00 PM

ग्रुप-C

फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM

8 फरवरी: इंग्लैंड बनाम नेपाल, मुंबई 3:00 PM

9 फरवरी: बांग्लादेश बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM

11 फरवरी: इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, मुंबई 7:00 PM

14 फरवरी: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, कोलकाता 3:00 PM

15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम नेपाल, मुंबई 11:00 AM

16 फरवरी: इंग्लैंड बनाम इटली, कोलकाता 3:00 PM

17 फरवरी: बांग्लादेश बनाम नेपाल, मुंबई 7:00 PM

19 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम इटली, कोलकाता 11:00 AM

ग्रुप-D

फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई 11:00 AM

9 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम कनाडा, अहमदाबाद 7:00 PM

10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम UAE, चेन्नई 3:00 PM

11 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, अहमदाबाद 11:00 AM

13 फरवरी: कनाडा बनाम UAE, दिल्ली 3:00 PM

14 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, अहमदाबाद 7:00 PM

16 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM

17 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम कनाडा चेन्नई 11:00 AM

18 फरवरी: साउथ अफ्रीका बनाम UAE, दिल्ली 11:00 AM

19 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम कनाडा, चेन्नई 7:00 PM

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पर लगेगा एक और कलंक, गुवाहाटी टेस्ट में मिल सकती है इतिहास की सबसे बड़ी हार

Team India Schedule T20 world Cup 2026 T20 World Cup 2026 Schedule
Advertisment