IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पर लगेगा एक और कलंक, गुवाहाटी टेस्ट में मिल सकती है इतिहास की सबसे बड़ी हार

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम गुवाहाटी टेस्ट मैच में इस मुकाम पर खड़ी है, जहां उसे टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार मिल सकती है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अब कोई करिश्मा ही बचा सकता है.

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम गुवाहाटी टेस्ट मैच में इस मुकाम पर खड़ी है, जहां उसे टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार मिल सकती है. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अब कोई करिश्मा ही बचा सकता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test

IND vs SA: भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने घर पर बुरे दौर से गुजर रही है. पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड ने 31 साल बाद भारत को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. अब टीम इंडिया एक बार फिर घर में सूपड़ा साफ होने की कगार पर खड़ी है. इस बार सामने टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम है.  

Advertisment

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की खराब प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम का बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ने काफी निराश किया है. पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम 124 रनों की लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई थी. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की पोल खुल गई है. इस मैच में भी भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखना को मिला. अब गुवाहाटी टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार के कगार पड़ पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, भारत में ध्वस्त किया ऑस्ट्रेलिया का दशकों पुराना रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारत को 2004 में मिली भी सबसे बड़ी हार

भारतीय टीम को अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी. तब साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में खेले गए मुकाबले में भारत के सामने जीत के लिए 543 रनों का लक्ष्य रखा था और भारतीय टीम को 342 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ये रिकॉर्ड अब तक कामय है, लेकिन 26 नवंबर, 2025 को यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकता है, क्योंकि टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का लक्ष्य रखा है. 

टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत कीसबसेबड़ीहार:

  • 2004 मेंऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 342 रन
  • 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 341 रन
  • 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 337 रन
  • 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 333 रन
  • 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 329 रन

यह भी पढ़ें:  Test Record: ये हैं टेस्ट क्रिकेट में टॉप-5 हाईएस्ट रन चेज, जानिए किस नंबर पर है टीम इंडिया?

Team India ind-vs-sa
Advertisment