/newsnation/media/media_files/2025/11/26/commonwealth-games-2030-why-ahmedabad-chosen-as-host-despite-big-cities-like-delhi-and-mumbai-2025-11-26-09-48-57.jpg)
Commonwealth Games 2030: दिल्ली-मुंबई को छोड़, अहमदाबाद को क्यों मिलेगी कॉमनवेल्थ 2025 की मेजबानी? जानिए वजह
Commonwealth Games 2030: सभी देशवासियों को आज यानि 26 नवंबर को गुड न्यूज मिलने वाली है. कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स बोर्ड की जनरल असेंबली में भारत को आधिकारिक रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने वाली है. इसके लिए दिल्ली और मुंबई को छोड़ अहमदाबाद को चुना गया है. बोली में नाइजीरिया के शहर अबुजा को पछाड़कर भारत ने बाजी मारी है. इस बीच सवाल ये भी खड़ा हुआ है कि आखिर अहमदाबाद को ही क्यों मेजबानी में सबसे आगे रखा गया.
अहमदाबाद को क्यों मिली मेजबानी?
साल 2010 के बाद यह दूसरा मौका होने वाला है जब भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा. पिछली बार दिल्ली को होस्ट रखा गया था, अबकी बार अहमदाबाद आयोजन स्थल होने वाला है. बीते 10 वर्षों में खेल अधोसंरचना में यहां तेजी से सुधार हुआ है. शहर में बने सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लैव में कॉमनवेल्थ का आयोजन होने की क्षमता है. जानकारी के अनुसार यहां हाई-टेक एक्वाटिक्स सेंटर, आधुनिक फुटबॉल स्टेडियम और 2 विशाल इंडोर स्टेडियम भी बनने वाले हैं. साथ ही इसमें 3000 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था वाले विलेज भी बनाए जाएंगे.
अहमदाबाद की मेजबानी क्षमता
दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में ही है, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है. इसके अलावा बीते कुछ सालों में अहमदाबाद ने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया है. जिसमें कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप, एशियन एक्वाटिक्स चैंपियनशिप और एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालिफायर शामिल हैं. आने वाले वर्षों में यह और बेहतर होने की संभावना है.
आज मिल सकती है भारत को आधिकारिक मंजूरी
इसके साथ ही आपको बता दें कि आज यानि 26 नवंबर को जनरल असेंबली में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स बोर्ड की सिफारिश पर भारत को आधिकारिक रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने वाली है. भारत की ओर से इस मीटिंग में संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष सांघवी शामिल होने वाले हैं. भारत असेंबली में अपने विजन को लेकर प्रेजन्टेशन देगा, जिसमें आयोजन का पूरा प्लान होगा.
India's 2030 Commonwealth Games bid set for formal approval on Nov 26 at Glasgow, marking a return to the global multi-sport stage after last hosting the Games in 2010, New Delhi.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) November 25, 2025
#CommonwealthGames2030#IndianSportspic.twitter.com/flxszfHauA
यह भी पढ़ें - Nikhat Zareen Net Worth: निखत जरीन के पास कितनी है संपत्ति? तेलंगाना पुलिस में DSP, ऐसे करती हैं करोड़ों की कमाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us