Nikhat Zareen Net Worth: निखत जरीन के पास कितनी है संपत्ति? तेलंगाना पुलिस में DSP, ऐसे करती हैं करोड़ों की कमाई

Nikhat Zareen Net Worth: निखत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में चीनी ताइपे की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान को बढ़ाया है.

Nikhat Zareen Net Worth: निखत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में चीनी ताइपे की मुक्केबाज को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान को बढ़ाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nikhat Zareen Net Worth

Nikhat Zareen Net Worth

Nikhat Zareen Net Worth: विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में निखत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की शान को बढ़ाया है. गुरुवार को हुए इस प्रतियोगिता के फाइनल में निखत जरीन ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. निखत जरीन ने जुआन यी गुओ को 51 किलोग्राम कैटिगिरी में हराया. 

Advertisment

निखत जरीन ने जीते कई गोल्ड मेडल

निखत जरीन भारत की स्टार मुक्केबाज हैं. उन्होंने कई बार नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीता है. निखत जरीन 2 बार की विश्व चैंपियन हैं (2022 और 2023) हैं. इसके अलावा उन्होंने 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतवे के साथ की थी, इसके बाद निखत जरीन ने लगातार अपने दमदार प्रदर्शन को बेहतर बनाते हुए नेशनल और इंटरनेशनल मंचों पर अपनी पहचान बनाई है.

यह भी पढ़ें: करुण नायर की हुई एंट्री, देवदत्त ​पडिक्कल को भी मिला मौका, IND vs SA दूसरे टेस्ट से पहले इस टीम का हुआ ऐलान

कितनी संपत्ति की मालिक हैं निखत जरीन?

निखत जरीन के पास कुल कितनी संपत्ति हैं. इसका सार्वजनिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके करियर की उपलब्धियों और विज्ञापनों के कारण उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. वह मुक्केबाजी में पुरस्कार राशि, एडिडास और वेलस्पन ग्रुप जैसे ब्रांड विज्ञापनों से कमाई करती हैं. इसके अलावा निखत जरीन तेलंगाना पुलिस बल में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर कार्यरत हैं और उन्हें सैलरी मिलती है.

निखत जरीन ने गोल्ड जीतने के बाद क्या कहा?

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद निखत जरीन ने कहा, 'बिलकुल, ये मेडल मेरे कॉन्फिडेंस को बूस्ट करेगा. मैं बहुत लंबे वक्त बाद फाइनल तक पहुंची हूं और गोल्ड मेडल जीती हूं. एशियन गेम्स के बाद किसी इंटरनेशनल स्टेज पर ये मेरा पहला गोल्ड मेडल है. मैं बहुत खुश हूं कि वापस से मैं गोल्ड मेडल जीतने के स्टेज पर आई हूं. पूरी उम्मीद है कि मैं ऐसे ही खेलती रहूंगी और आगे भी ऐसे ही भारत के लिए मेडल जीतती रहूंगी और भारत का नाम रौशन करुंगी.' 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: मुंबई इंडियंस को मिल सकता है काइरन पोलार्ड जैसा खतरनाक ऑलराउंडर, ऑक्शन में MI करेगी पैसों की बारिश

nikhat zareen Nikhat Zareen Net Worth
Advertisment