करुण नायर की हुई एंट्री, देवदत्त ​पडिक्कल को भी मिला मौका, IND vs SA दूसरे टेस्ट से पहले इस टीम का हुआ ऐलान

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का ऐलान हो गया है. मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि देवदत्त ​पडिक्कल और करुण नायर भी टीम में शामिल हैं.

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का ऐलान हो गया है. मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया गया है. जबकि देवदत्त ​पडिक्कल और करुण नायर भी टीम में शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Karun Nair Syed Mushtaq Ali Trophy

Karun Nair Syed Mushtaq Ali Trophy

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक ने मयंक अग्रवाल को टीम को कप्तान बनाया है. जबकि करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन देवदत्त ​पडिक्कल इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं.

Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम का ऐलान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 26 नवंबर से होगी. इसके लिए कर्नाटक ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में करुण नायर के अलावा देवदत्त पडिक्कल को भी जगह मिली है, लेकिन देवदत्त पडिक्कल इस वक्त टीम इंडिया के साथ हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. यानी इस मैच में पडिक्कल को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कुछ मैच मिस कर सकते हैं. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है. यानी इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन आईपीएल टीमों की भी नजर रहेंगी, क्योंकि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है. प्लेयर्स भी दमदार प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर अपनी ओर खिंचना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें:  Nikhat Zareen: निखत जरीन ने बढ़ाई देश की शान, फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज को हराकर जीता गोल्ड मेडल

मयंक अग्रवाल को RCB ने कर दिया रिलीज

मयंक अग्रवाल कर्नाटक के कप्तान होंगे. मयंक पिछले सीजन आईपीएल 2025 तक वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे, लेकिन आईसीसी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. हालांकि आईपीएल ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे, लेकिन RCB ने रिप्लसमेंट के तौर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. यही वजह है कि आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. अब मयंक अग्रवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. ताकि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में वो जाएं तो टीमें उन्हें अपने साथ जोड़े. 

कर्नाटक की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), मैकनील नोरोन्हा, केएल श्रीजीत, करुण नायर, आर स्मरण, अभिनव मनोहर, श्रेयस गोपाल, शिखर शेट्टी, वैसाख विजयकुमार, विद्वथ कावेरप्पा, विद्याधर पाटिल, श्रीवत्स आचार्य, शुभांग हेगड़े, प्रवीण दुबे, बीआर शरथ और देवदत्त पडिक्कल.

यह भी पढ़ें:  कौन हैं श्रेयसी सिंह? जिन्होंने खेल के मैदान से बिहार की राजनीति तक का तय किया सफर, नीतीश सरकार में बनी मंत्री

mayank-agarwal devdutt padikkal syed mushtaq ali trophy
Advertisment