Nikhat Zareen: निखत जरीन ने बढ़ाई देश की शान, फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज को हराकर जीता गोल्ड मेडल

Nikhat Zareen Wins Gold: विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में निखत जरीन ने फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Nikhat Zareen Wins Gold: विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में निखत जरीन ने फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
nikhat Zareen wins gold in world-boxing-cup-2025 defeating-chinese-taipei-s-xuan-yi-guo in finals

nikhat Zareen wins gold in world-boxing-cup-2025 defeating-chinese-taipei-s-xuan-yi-guo in finals

Nikhat Zareen Wins Gold: विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में निखत जरीन ने भारत की शान को बढ़ाया है और गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. गुरुवार को हुए फाइनल मैच में निखत जरीन का सामना चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ से हुई, जिसे हराकर उन्होंने 51 किलोग्राम कैटिगिरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

Advertisment

निखत जरीन ने गोल्ड जीतने के बाद क्या कहा?

विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में निखत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है. उन्होंने फाइनल में चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराया. गोल्ड मेडल जीतने के बाद निखत जरीन ने कहा, 'बिलकुल, ये मेडल मेरे कॉन्फिडेंस को बूस्ट करेगा. मैं बहुत लंबे वक्त बाद फाइनल तक पहुंची हूं और गोल्ड मेडल जीती हूं. एशियन गेम्स के बाद किसी इंटरनेशनल स्टेज पर ये मेरा पहला गोल्ड मेडल है. मैं बहुत खुश हूं कि वापस से मैं गोल्ड मेडल जीतने के स्टेज पर आई हूं. पूरी उम्मीद है कि मैं ऐसे ही खेलती रहूंगी और आगे भी ऐसे ही भारत के लिए मेडल जीतती रहूंगी और भारत का नाम रौशन करुंगी.'

भारत की बेटियों ने लहराया तिरंगा

ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के फाइनल मुकाबलों में भारत की बेटियों ने तिरंगा लहराया. सिर्फ निखत ही नहीं बल्कि और भी बेटियों ने मेडल्स जीते हैं. बता दें, निकहत (51 किग्रा) ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज जुआन यी गुओ को हराकर यह जीत दर्ज की. निकहत के अलावा मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), अरुंधति (70 किग्रा) और नुपुर शेओरेन (80+ किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक जीते.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: CSK से MI तक, जानिए किस टीम के कप्तान को मिल रही है सबसे ज्यादा सैलरी?

nikhat zareen
Advertisment