/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ipl-2026-who-is-highest-paid-captain-in-upcoming-indian-premier-league-season-here-is-full-list-2025-11-20-18-08-21.jpg)
IPL 2026 who is highest paid captain in upcoming indian premier league season here is full list
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं, जिसके लिए नीलामी 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाली है. मिनी ऑक्शन से पहले 8 टीमों के कप्तान तो तय हैं, लेकिन 2 टीमों के कप्तान अभी तय नहीं हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 8 टीमों के कप्तानों के बारे में बताते हैं और साथ ही साथ आपको उनकी सैलरी के बारे में भी बताते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे की आईपीएल 2026 का सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाला कप्तान कौन है?
1- चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स बड़े बदलाव की ओर देख रही है. फ्रेंचाइजी ने 13 खिलाड़ियों को टीम से अलग किया है, जिसमें रवींद्र जडेजा और सैम करन की ट्रेडिंग भी शामिल है. CSK ने रिटेंशन के तुरंत बाद ही कंफर्म कर दिया था कि ऋतुराज गायकवाड ही टीम के कप्तान रहने वाले हैं. कप्तान को 18 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिल रही है.
2- मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के कप्तान भी तय हैं. हार्दिक पांड्या अपकमिंग सीजन में मुंबई पल्टन की कमान संभालते नजर आएंगे. मुंबई हार्दिक को सालाना 16.35 करोड़ रुपये सैलरी देती है.
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहली ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार जाहिर तौर पर अगले सीजन भी टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी अपने इस चैंपियन कप्तान को सालाना 11 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
4- सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद ने कंफर्म कर दिया है कि आईपीएल 2026 में भी उनकी टीम की कप्तानी पैट कमिंस ही करेंगे. कमिंस को फ्रेंचाइजी की ओर से सालाना 18 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए जाते हैं.
5- लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में हुए मेगा ऑक्शन से ऋषभ पंत को खरीदा और अपना कप्तान नियुक्त किया. फ्रेंचाइजी ने पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें सालाना ये सैलरी मिलती है. पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे ज्यादा सैलरी वाले क्रिकेटर और कप्तान हैं. वह आईपीएल 2026 के भी हाईएस्ट पेड कैप्टन हैं.
6- गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल करते हैं. गिल को फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद कप्तान नियुक्त किया था. वहीं, GT शुभमन को सालाना 16.5 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
7- पंजाब किंग्स
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से श्रेयस अय्यर को खरीदकर कमान सौंपी थी. अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन आरसीबी के हाथों मिली हार के साथ ही उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. पंजाब किंग्स अय्यर को सालाना 26.75 करोड़ रुपये सैलरी देती है.
8- दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया था. फ्रेंचाइजी उन्हें सालाना 16.50 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देती है.
राजस्थान और कोलकाता के कप्तान नहीं तय
IPL 2026 के लिए 8 टीमों के कप्तान तो तय हैं, लेकिन बाकी के 2 टीमों के कप्तान अभी तय नहीं हैं. उम्मीद है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें नीलामी से अपने लिए कप्तान की खरीददारी करेगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us