/newsnation/media/media_files/2025/11/20/most-sixes-in-ashes-history-ben-stokes-can-become-first-batsman-who-hit-50-sixes-in-this-series-2025-11-20-17-46-16.jpg)
most sixes in ashes history ben stokes can become first batsman who hit 50 sixes in this series
Most Sixes In Ashes: एशेज 2025 का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है. 21 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलने वाली है. इस सीरीज में बेन स्टोक्स के पास इतिहास रचने का मौका है, जिसके लिए उन्हें 11 सिक्स लगाने होंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.
बेन स्टोक्स
एशेज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर बेन स्टोक्स का नाम आता है. स्टोक्स ने 2013 से अब तक एशेज में 24 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 45 पारियों में उन्होंने 39 छक्के लगाए हैं.
स्टोक्स ने इस दौरान 36.32 के औसत और 55.42 की स्ट्राइक रेट से 1562 रन बनाए हैं. स्टोक्स एशेज में 4 शतक और 8 अर्धशतक लगा चुके हैं. बेन स्टोक्स अगर अपकमिंग एशेज सीरीज में 11 छक्के लगा लेते हैं, तो वह एशेज के इतिहास में 50 छक्के लगाने वाले पहले व एकमात्र क्रिकेटर बन जाएंगे.
केविन पीटरसन
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केविन पीटरसन का नाम आता है, जिन्होंने अपने करियर में 27 एशेज मैच खेले, जिसकी 50 पारियों में उन्होंने 24 छक्के लगाए. इस दौरान पीटरसन ने 44.95 के औसत से 2158 रन बनाए. पीटरन ने एशेज सीरीज में 4 शतक और 13 अर्धशतक लगाए.
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. स्मिथ ने अब तक 37 एशेज मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में उन्होंने 21 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 56.01 के औसत से 3417 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए.
इयान बॉथम
लिस्ट में चौथा नाम इयान बॉथम का आता है, जिन्होंने 32 मैचों की 52 पारियों में 29.13 के औसत से 1486 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 20 छक्के और 191 चौके लगाए.
स्टुअर्ट ब्रॉड
लिस्ट में पांचवें नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है, जिन्होंने अब तक 40 मैचों के 67 पारियों में 18 छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने 18.87 के औसत से 1019 रन बनाए हैं. ब्रॉड ने 4 अर्धशतक भी लगाए.
ये भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए ये पांच स्टार भारतीय गेंदबाज, 2 वर्ल्ड चैंपियन लिस्ट में शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us