वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए ये पांच स्टार भारतीय गेंदबाज, 2 वर्ल्ड चैंपियन लिस्ट में शामिल

ODI Cricket Records: भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने धमाल मचाया है, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज गेंदबाज रहे, जो वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा नहीं किया.

ODI Cricket Records: भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कई गेंदबाजों ने धमाल मचाया है, लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज गेंदबाज रहे, जो वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा नहीं किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
these 5 Indian bowler who failed to take five wickets haul in odi cricket

these 5 Indian bowler who failed to take five wickets haul in odi cricket

Indian Bowlers Who Failed To Take 5 Wicket Haul In ODI Cricket: क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेना किसी भी गेंदबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती और जब वनडे में 5 विकेट हॉल मिल जाते तो एक सपने जैसा है. कई ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने वनडे में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वो कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए. इसमें से 2 गेंदबाज तो वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. चलिए जानते हैं उन 5 गेंदबाजों के बारे में जो वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए.

Advertisment

वनडे में 5 विकेट हॉल नहीं ले पाने वाले 5 गेंदबाज

अक्षर पटेल (Axar Patel)

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 2014 में अपना वनडे डेब्यू किया था. तब से उन्हें लगातार टीम में मौके मिलते रहे है. अक्षर अब तक 71 वनडे मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 4.49 की इकॉनामी से कुल 75 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन अक्षर कभी वनडे में 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए. अक्षर का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट लेना है.

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में कुल 37 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है, लेकिन अश्विन वनडे क्रिकेट में एक बार भी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं. अश्विन ने टीम इंडिया के 116 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 156 विकेट अपने नाम किए हैं. अश्विन का 25 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अश्विन 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे.

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज लंबे समय तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को लीड किया था. ईशांत ने भारत के लिए 80 वनडे मैच खेलते हुए कुल 115 विकेट अपने नाम किए, लेकिन कभी 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा नहीं किया. ईशांत का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना है.

उमेश यादव (Umesh Yadav)

तेज गेंदबाज उमेश याजव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2018 में खेला था. उमेश यादव भारत के लिए अब तक 75 वनडे मैच खेले हैं और कुल 106 विकेट अपने नाम किए हैं, लेकिन कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए. उमेश का बेस्ट प्रदर्शन 31 रन देकर 4 विकेट लेना है. 

रोजर बिन्नी (Roger Binny)

टीम इंडिया को 1983 वर्ल्ड कप जीताने में गेंदबाजी रोजर बिन्नी ने भी अहम योगदान दिया था. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 8 मैचों में खेलते हुए कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि रोजर बिन्नी वनडे क्रिकेट में कभी 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए. वनडे में बिन्नी का बेस्ट प्रदर्शन 29 रन देकर 4 विकेट चटकाना है, जो 1883 वर्ल्ड कप में ही आया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: इन 3 फ्रेंचाइजियों के निशाने पर होंगे रचिन रवींद्र, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

axar patel R Ashwin ODI Cricket Records
Advertisment