IPL 2026: इन 3 फ्रेंचाइजियों के निशाने पर होंगे रचिन रवींद्र, नीलामी में लग सकती है बड़ी बोली

IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबु धाबी में नीलामी होने वाली है. आइए जानते हैं कि रचिन रवींद्र को खरीदने में कौन सी टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं.

IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबु धाबी में नीलामी होने वाली है. आइए जानते हैं कि रचिन रवींद्र को खरीदने में कौन सी टीमें दिलचस्पी दिखा सकती हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 these 3 teams can show interest in buying Rachin Ravindra in the mini auction

IPL 2026 these 3 teams can show interest in buying Rachin Ravindra in the mini auction

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाला है. जहां 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. CSK ने अपने स्टार खिलाड़ी रचिन रवींद्र को भी रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखा दिया है. ऐसे में कई टीमें होंगी, जो अब नीलामी में इस कीवी खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसी 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जो रचिन को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स भी रचिन रवींद्र को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है. पिछले सीजन इस टीम ने धीमी शुरुआत को लेकर संघर्ष किया था, जिसके बाद उन्होंने फाफ डु प्लेसिस सहित कई खिलाड़ियों को रिलीज भी किया. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी 26 साल के इस बल्लेबाज को खरीद सकती है, जो नई गेंद से DC के लिए तेज पारी खेल सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल जैसे बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब इस टीम को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूर है, जो पावर प्ले में तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दे सके और साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर टिक कर भी खेल सके. इसके लिए रचिन रवींद्र परफैक्ट विकल्प हैं, जिन्हें CSK ने रिलीज करके नीलामी में उतारा है. इसलिए KKR रचिन को खरीदने के लिए बोली पर बोली लगाती दिख सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स

रचिन रवींद्र को खरीदने में दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाइजियों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम देखकर आपको हैरानी हो रही होगी. असल में, IPL 2025 में रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में RTM का इस्तेमाल करके अपने साथ जोड़ा था. भले ही CSK ने रचिन को रिलीज कर दिया हो, लेकिन फिर भी उनमें दिलचस्पी होगी और टीम युवा कीवी खिलाड़ी को सस्ते में खरीदकर एक बार फिर अपने खेमे में जोड़ना चाहेगी.

ये भी पढ़ें:IPL 2026: 'मैंने कभी नहीं सोचा था', CSK में शामिल होने पर आया संजू सैमसन का पहला रिएक्शन

IPL 2026 IPL 2026 Mini Auction
Advertisment