/newsnation/media/media_files/2025/11/20/ipl-2026-sanju-samson-gave-statement-on-joining-csk-says-felt-like-champion-2025-11-20-11-59-27.jpg)
ipl 2026 sanju samson gave statement on joining csk says felt like champion
IPL 2026: आईपीएल 2026 में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से खेलते नजर आने वाले हैं. CSK ने ट्रेडिंग के जरिए संजू को अपने साथ जोड़ा है. अब येलो आर्मी में शामिल होने पर खुद संजू सैमसन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. सैमसन ने कहा है कि उन्हे पीली जर्सी पहनकर काफी पॉजिटिव महसूस हो रहा है.
संजू सैमसन ने क्या कहा?
IPL 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स ने संजू सैमसन को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा है. हालांकि, फ्रेंचाइजी ये क्लीयर कर दिया है कि टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ही होंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि संजू एमएस धोनी वाली जिम्मेदारी संभालते नजर आ सकते हैं.
अब संजू सैमसन ने CSK द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं पीली जर्सी पहनने जा रहा हूं. जैसा कि मैंने कहा, मैं हमेशा गहरे रंगों में ही रहता हूं. जैसे काला, नीला, भूरा, लेकिन मुझे लगता है कि पीली जर्सी पहनना वाकई बहुत अच्छा लगता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि CSK की जर्सी पहनने के बाद मुझे कैसा लगेगा. मुझे बहुत पॉजिटिविटी और खुशी महसूस हुई. मुझे बहुत अलग महसूस हुआ. उस जर्सी को पहनकर एक अलग ही ऊर्जा महसूस हुई. मुझे एक चैंपियन जैसा महसूस हुआ.'
"Felt like a champion.” – Sanju
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 19, 2025
In Yellove, the spirit chooses you 💛 #WhistlePodu#Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Eh4S0G5Am9
ये भी पढ़ें: Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी सम्मान की लड़ाई, यहां देखें एशेज सीरीज का फुल शेड्यूल
संजू सैमसन का RR के साथ करियर
भारतीय अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन फिर गुजरात टाइटंस से हारकर वह खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गई. हालांकि, पिछले सीजन वह साइड स्ट्रेन इंजरी के कारण कुछ मैचों में अनुपस्थित रहे और रियान पराग ने कप्तानी की थी.
संजू के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने संजू सैमसन ने 117 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 139.05 की स्ट्राइक रेट और 30.95 के औसत से 4704 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले और 26 अर्धशतक निकले.
ये भी पढ़ें: U19 World Cup 2026 Schedule: U19 वर्ल्डकप 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us