Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होगी सम्मान की लड़ाई, यहां देखें एशेज सीरीज का फुल शेड्यूल

Ashes Series 2025-26 Schedule: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के लिए तैयार है. चलिए इस ऑर्टिकल में एशेज सीरीज से जुड़ी सभी डिटोल्स बताते हैं.

Ashes Series 2025-26 Schedule: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के लिए तैयार है. चलिए इस ऑर्टिकल में एशेज सीरीज से जुड़ी सभी डिटोल्स बताते हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Ashes Series 2025-26 Schedule

Ashes Series 2025-26 Schedule

Ashes Series 2025-26 Schedule: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से हो रही है. क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. इस बार एशेज सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. तो चलिए जानते आपको एशेज सीरीज का फुल शेड्यूल और सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी बताएंगे.

Advertisment

सम्मान की लड़ाई के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे. दरअसल तेज गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं, जिसकी वजह से टीम की कमान स्मिथ के हाथों में होगी. वहीं इंग्लैंड की कप्तानी बेन स्टोक्स संभालेंगे. इंग्लैंड 2010-11 के बाद दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर एशेज सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा. जो रूट, हैरी ब्रूक जैक क्राउली जैसे धुरंधर बल्लेबाज इंग्लैंड की बैटिंग को मजबूत करेंगे. वहीं जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: Bazball Style को इंग्लैंड ने सिर्फ एशेज सीरीज के लिए किया था डिजाइन, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोटिंग का बड़ा बयान

एशेज सीरीज का शेड्यूल और वेन्यू

1st Test, 21 नवंबर - पर्थ, सुबह 8:00 बजे IST

2nd Test, 4 दिसंबर - ब्रिस्बेन, सुबह 9:30 बजे IST

3rd Test, 17 दिसंबर - एडिलेड, सुबह 5:30 बजे IST

4th Test, 26 दिसंबर - मेलबर्न, सुबह 5:30 बजे IST

5th Test, 4 जनवरी - सिडनी, सुबह 5:30 बजे IST

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का टेस्ट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 361 टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 361 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 112 मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है. वहीं 97 मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. अंकड़ों में ऑस्ट्रेलिया आगे है, लेकिन इंग्लैंड इस बार इतिहास बदलने के इरादे से उतरेगा.

एशेज 2025-26: दोनों टीमों की पूरी स्क्वॉड 

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, जेक वेदरॉल्ड, कैमरॉन ग्रीन, बो वेबस्टर, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क.

इंग्लैंड का स्क्वॉड: हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ओली पोप, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, ब्राइडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, मार्क वुड.

यह भी पढ़ें:  क्रिकेट वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगा भारत, ICC ने लिया बड़ा फैसला

Ashes series Ashes Series 2025-26 Ashes Series Schedule
Advertisment