/newsnation/media/media_files/2025/11/19/icc-u19-odi-world-cup-2026-schedule-2025-11-19-17-21-26.jpg)
ICC U19 ODI World Cup 2026 Schedule
ICC U19 ODI World Cup 2026: आईसीसी ने अगले साल होने वाले अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत और पाकिस्तान को लेकर आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) को एक ही ग्रुप में नहीं रखा गया है.
भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया
ICC अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 को 4 ग्रुप में बांटा गया है. खास बात यह है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. यानी ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं होगी. हालांकि दोनों टीमें अगले राउंड में पहुंचती हैं तो जरूर आमना-सामना हो सकता है.
नामिबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा टूर्नामेंट
ICC अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 नामिबिया और जिम्बाब्वे की मेजबानी में खेला जाएगा. यह इस टूर्नामेंट का 16वां सीजन है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होगी है. जबकि 6 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आईसीसी अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमों हिस्सा लेंगी, जिसे कुल 4 ग्रुप में बांटा गया है. वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.
- ग्रुप ए : भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड
- ग्रुप बी : जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
- ग्रुप सी : ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका
- ग्रुप डी : तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका
ICC अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल
15 जनवरी, यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
15 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
15 जनवरी, तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज, एचपी ओवल, विंडहोक
16 जनवरी, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
16 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
16 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
17 जनवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी, जापान बनाम श्रीलंका, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
18 जनवरी, न्यूजीलैंड बनाम यूएसए, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
18 जनवरी, इंग्लैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, एचपी ओवल, विंडहोक
19 जनवरी, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
19 जनवरी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
19 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
20 जनवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
20 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
21 जनवरी, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
21 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
22 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जनवरी, आयरलैंड बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
22 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
23 जनवरी, बांग्लादेश बनाम यूएसए, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
23 जनवरी, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी, ए4 बनाम डी4, एचपी ओवल, विंडहोक
25 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D3, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
25 जनवरी, सुपर सिक्स D2 बनाम A3, एचपी ओवल, विंडहोक
26 जनवरी, B4 बनाम C4, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जनवरी, सुपर सिक्स C1 बनाम B2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
26 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A2, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
27 जनवरी, सुपर सिक्स C2 बनाम B3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
27 जनवरी, सुपर सिक्स C3 बनाम B1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
28 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
29 जनवरी, सुपर सिक्स D3 बनाम A2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
30 जनवरी, सुपर सिक्स B3 बनाम C1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
31 जनवरी, सुपर सिक्स B2 बनाम C3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
01 फरवरी, सुपर सिक्स B1 बनाम C2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
03 फरवरी, पहला सेमीफ़ाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
04 फरवरी, दूसरा सेमीफ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
06 फरवरी, फाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: टेम्बा बावुमा ने अब आईसीसी टेस्ट रैकिंग में मचाया धमाल, टॉप-5 में मारी एंट्री
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us