/newsnation/media/media_files/2025/11/19/temba-bavuma-icc-test-rankings-2025-11-19-16-32-56.jpg)
Temba Bavuma ICC Test Rankings
ICC Rankings: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैकिंग (ICC Test rankings) जारी की है, जिसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉप-5 में अपनी एंट्री मारी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हरा दिया था. दोनों टीमों की चारों पारी मिलाकर सिर्फ एक अर्धशतक लगा था और वो फिफ्टी भी टेम्बा बावुमा ने जड़ा था.
टेम्बा बावुमा ने टॉप-5 में मारी एंट्री
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा आईसीसी टेस्ट रैकिंग में टॉप-5 में पहुंच गए हैं. बावुमा की ICC टेस्ट रैकिंग अब 794 रेटिंग अंक हो गई है और ये उनके टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कोलकाता की पिच पर जब भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों से कोई बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ा. उस पिच पर टेम्बा बावुमा ने 115 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद दम साउथ अफ्रीका ने भारत को 124 रनों का लक्ष्य दिया और फिर टीम इंडिया की पूरी पारी को 93 रनों पर समेट दिया. इस तरह साउथ अफ्रीका ने 30 रनों से मैच को अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका ने 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल का गुवाहटी टेस्ट खेलना मुश्किल, इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में हुई एंट्री
जो रूट का टॉप पर कब्जा
ICC टेस्ट रैकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं. रूट की रेटिंग 908 है. वहीं 868 रेटिंग के साथ इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं. जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. विलियमसन की रेटिंग 850 है. जबकि 816 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर हैं.
ICC टेस्ट रैकिंग में टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
आईसीसी टेस्ट रैकिंग की टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज शामिल है. यशस्वी जायसवाल 749 रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर हैं. जबकि शुभमन गिल को एक स्थान को फायदा हुआ है. गिल अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान की रिटिंग 737 हैं. जबकि ऋषभ पंत 734 रेटिंग के साथ 12वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: NZ vs WI: शे होप के शतक पर भारी पड़ी न्यूजीलैंड कप्तान की तूफानी पारी, वेस्टइंडीज को मिली 5 विकेट से हार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us