/newsnation/media/media_files/2025/11/19/ind-vs-sa-2nd-test-shubman-gill-unlikely-to-play-nitish-kumar-reddy-joined-the-squad-2025-11-19-07-49-17.jpg)
IND vs SA 2nd Test: शुभमन गिल का गुवाहटी टेस्ट खेलना मुश्किल, इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में हुई एंट्री
IND vs SA 2nd Test: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें मैदान से ही अस्पताल लेकर जाया गया. गर्दन में खिंचाव के चलते वह मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुवाहटी में खेले जाने वाले शुभमन दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह टीम प्रबंधन ने एक हरफनमौला खिलाड़ी को दल में शामिल किया है, वह संभावित रूप से गिल को रिप्लेस करेगा.
ये खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने का फैसला किया है. वह आज यानि बुधवार को गुवाहटी जाने के लिए उड़ान भरने वाली है. इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जा रही है, रेड्डी इस शृंखला का हिस्सा थे. गिल के चोटिल होने के बाद सोमवार की शाम को उन्हें सीनियर टीम के साथ जुड़ने का संदेश दिया गया. वह प्लेइंग एलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह कप्तान की उपलब्धता पर निर्भर करता है.
टीम के साथ ट्रैवल करेंगे शुभमन गिल
शुभमन गिल के खेलने पर सवालिया निशान बना हुआ है, लेकिन वह टीम के साथ गुवाहटी ट्रैवल करेंगे. क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के डॉक्टर गिल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कहा गया था कि उन्हें स्पेशलिस्ट को दिखाने के लिए मुंबई भेजा जा सकता है. लेकिन विचार के बाद यह योजना रद्द कर दी गई. टीम प्रबंधन चाहता है कि गिल दूसरा टेस्ट खेले, ऐसे में अंतिम फैसला मुकाबले से एक दिन पहले लिया जाएगा. बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें - Asia Cup: हर्ष दुबे की फिफ्टी, नेहाल-नमन धीर ने भी मचाया धमाल, ओमान को हराकर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
कैसे चोटिल हुए थे कप्तान?
कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल 4 गेंद ही खेल पाए थे, चौथी गेंद पर उन्होंने स्वीप शॉट खेलकर चौका बटोरा. तुरंत उनकी गर्दन और पीठ में खिंचावा आया और वह दर्द से कराह उठे. गंभीर स्थिति को देख टीम फिजियो मैदान पर आए और गिल को बाहर लेकर गए. शाम तक खबर आई थी कि शुभमन को वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को उन्हें छुट्टी दे दी गई.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल हुआ खतरनाक गेंदबाज, Team India की बढ़ी मुश्किलें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us