/newsnation/media/media_files/2025/11/18/ind-vs-oman-asia-cup-rising-stars-2025-2025-11-18-23-03-34.jpg)
IND vs Oman Asia Cup Rising Stars 2025
Asia Cup Rising Stars 2025: भारतीय टीम ने ओमान को 6 विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. ओमान के दिए 136 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए हर्ष दुबे ने शानदार फिफ्टी जड़ा. जबकि नेहाल वढेरा और नमन धीर ने भी योगदान दिया.
वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से नहीं निकला रन
ओमान के दिए 136 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. 37 रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवा दिए. प्रियांश आर्या 6 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए. वहीं वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जिनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो रन बनाने में नाकाम रहे. इस मैच में वैभव सूर्यवंशी 12 गेंद पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 चौका निकला.
हर्ष दुबे ने खेली मैच वीनिंग पारी
इसके बाद नमन धीर ने हर्ष दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन फिर 19 गेंद पर 30 रनों की पारी खेलकर नमन धीर आउट हुए. इसके बाद हर्ष दुबे और नेहाल वढेरा ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत के दहलीज पर ले गए. फिर नेहाल वढेरा ने 24 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन हर्ष दुबे टीम को जिताकर नाबाद लौटे. हर्ष ने 44 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्के लगाए. वहीं कप्तान जितेश शर्मा 1 गेंद पर एक चौका लगाकर नाबाद लौटे.
यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी बल्लेबाज को दी बड़ी सजा
ऐसी रही ओमान की बल्लेबाजी
ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. टीम के लिए वसीम अली ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं हम्माद मिर्जा ने 32 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सुयश शर्मा और गुरजापनीत सिंह ने 2-2 विकेट झटके. जबकि विजयकुमार वैशाख, नमन धीर और हर्ष दुबे को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल हुआ खतरनाक गेंदबाज, Team India की बढ़ी मुश्किलें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us