IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल हुआ खतरनाक गेंदबाज, Team India की बढ़ी मुश्किलें

IND vs SA: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को शामिल किया है.

IND vs SA: भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को शामिल किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Lungi Ngidi IND vs SA 2nd Test

Lungi Ngidi IND vs SA 2nd Test

IND vs SA 2nd Test: भारत को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हराकर साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब साउथ अफ्रीका की नजर दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को स्क्वाड में शामिल किया है.

Advertisment

दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के स्क्वाड में शामिल हुए लुंगी एंनगिडी

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की चोटिल हैं. पसलियों में चोट की वजह से वो कोलकाता टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच लुंगी एंनगिडी तो स्क्वाड में शामिल किया गया है. उनके आने से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूती मिलेगी. एनगिडी भी पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी फिटनेस के बाद स्क्वॉड में शामिल किया है. भारत के खिलाफ मजबूत गेंदबाजी बैकअप की जरूरत को देखते हुए यह फैसला काफी रणनीतिक माना जा रहा है..

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी बल्लेबाज को दी बड़ी सजा

पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया पर अब काफी दवाब है. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 25 सालों से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना नहीं किया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट मैच अहम होगा. कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए थोड़ी राहत की बात है, लेकिन अब लुंगी एनगिडी को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वो भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं.

दोनों टीमों का अपडेटेड स्क्वॉड:

साउथ अफ्रीका: एडेन मारक्रम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर, केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, सेनुरन मुथुसामी और ज़ुबैर हमजा.

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें:  Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा इतिहास रचने के बेहद करीब, IND vs SA दूसरे टेस्ट में हुआ ऐसा तो बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड

ind-vs-sa Lungi Ngidi
Advertisment