/newsnation/media/media_files/2025/11/18/temba-bavuma-2025-11-18-18-22-55.jpg)
Temba Bavuma
Temba Bavuma Record: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट क्रिकेट में नया-नया कीर्तिमान रच रही है. टेम्बा बावुमा पिछले 11 टेस्ट मैचों में 10 टेस्ट मैच जीत चुके हैं. जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता और अब भारत को उसी के घर में टेस्ट में हराया है.
कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराया
साउथ अफ्रीका की टीम 15 साल बाद भारत में टेस्ट मैच जीता है. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. अब गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब हो जाती है तो टेम्बा बावुमा इतिहास रच देंगे.
यह भी पढ़ें: India vs South Africa 2nd Test: शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर, Team India में किसी और बैटर की होगी एंट्री
टेम्बा बावुमा के पास इतिहास रचने का मौका
गुवाहाटी टेस्ट मैच जीतते ही साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को उसी के घर में सुफड़ा साफ कर देगी. इसके साथ ही टेम्बा बावुमा दुनिया के पहले ऐसे टेस्ट कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट में अपनी पहली हार से पहले सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते होंगे. इससे पहले ये कीर्तिमान इंग्लैंड के माइक​ ब्रियरली के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड की कप्तानी करते हुए पहली हार से पहले 10 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. टेम्बा बावुमा अभी उनकी बराबरी पर हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट जीतते ही माइक​ ब्रियरली को पीछे छोड़ देंगे और लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे.
क्या साल 2000 वाला इतिहास दोहरा पाएंगे टेम्बा बावुमा?
इतनी ही नहीं दूसरा टेस्ट मैच में भारतीय टीम को हार मिलती है, तो साल 2000 के बाद पहली बार साउथ अफ्रीका की टीम टीम इंडिया को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने का कारनामा करेगी. इससे पहले साल 2000 में हैंसी क्रोनिये की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को भारत में क्लीन स्वीप किया था. तब टीम इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर थे.
यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम पर ICC ने लिया बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी बल्लेबाज को दी बड़ी सजा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us