/newsnation/media/media_files/2025/11/18/shubman-gill-injury-update-2025-11-18-16-11-51.jpg)
Shubman Gill Injury Update
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. कोलकाता टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. अब गिल के दूसरे टेस्ट में उनके खेलने पर सस्पेंस है. रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के स्क्वाड में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है.
गुवाहाटी टेस्ट मैच में शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैंच में कप्तान शुभमन गिल के खेलने पर सस्पेंस है. रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने के लिए अतिरिक्त बल्लेबाज को बुलाया जा रहा है. हालांकि ये बल्लेबाज कौन होगा इसपर अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ये हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें कभी मिली थी मोटी रकम, अब मिनी ऑक्शन में सस्ते में खरीद सकती हैं टीमें
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच के लिए मंगलवार, 18 नवंबर को गुवाहाटी पहुंच जाएगी. शुभमन गिल इस वक्त बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. गिल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उन्हें 48 से 72 घंटों तक रेस्ट करने को कहा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल भी टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी पहुंचेंगे. हालांकि वो खेलेंगे या नहीं इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Shubman Gill doubtful for the Guwahati Test, India unlikely to call an additional batter to the squad. (Amol Karhadkar/The Hindu). pic.twitter.com/csqI85yR9c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2025
शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी
शुभमन गिल (Shubman Gill) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि पंत इस वक्त टीम के उपकप्तान हैं. वहीं गिल की गैरमौजूदगी में साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.
हालांकि अब टीम इंडिया के स्क्वाड में अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने की बात हो रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच खेलते हैं या नहीं. अगर नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग 11 में कौन लेता है.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: भारतीय दौरे पर अब नहीं आएगी इस देश की टीम, ODI और T20 इंटरनेशनल मैचों की खेली जानी थी सीरीज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us