/newsnation/media/media_files/2025/11/18/ipl-2026-these-3-big-players-could-be-sold-cheaply-in-upcoming-mini-auction-2025-11-18-14-46-06.jpg)
IPL 2026 These 3 big players could be sold cheaply in upcoming mini auction
IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मिनी ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. 16 दिसंबर को अबु धाबी में ऑक्शन होने वाला है, जिसमें 77 खिलाड़ियों की बिक्री हो सकती है. इस बार फ्रेंचाइजी ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करके ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें मिनी ऑक्शन में बड़ी रकम मिलने की कम ही उम्मीद है.
रवि बिश्नोई
भारतीय फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. मगर पिछले सीजन उनके निराशाजनक प्रदर्शन और दिग्वेश राठी जैसे विकल्प के आने के बाद फ्रेंचाइजी ने बिश्नोई को रिलीज कर दिया. बिश्नोई पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ टच दिख रहे हैं, जिसके चलते टीमें उनपर पैसा लगाने से पहले जरूर 10 बार सोचेंगी.
दीपक हुड्डा
आईपीएल 2026 में जिन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद बहुत कम लग रही है, उसमें ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा का नाम भी शामिल है. दीपक के पास 125 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है. इस दौरान उन्होंने 127.65 की स्ट्राइक रेट और 17.60 के औसत से 1465 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 10 विकेट भी निकाले हैं. हुड्डा के पास वो ताकत है कि वह परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए अहम भूमिका निभा सकें.
जैक फ्रेजर मैकगर्क
ऑस्ट्रेलिया के स्टार युवा बल्लेबाज जैक मैकगर्क का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, जिन्हें खरीदने से पहले टीमें 10 बार सोचेंगी. आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ कुछ ही मैचों में 330 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 234 रही, जिसने सबको चौंका दिया. हालांकि, 2025 में वह कुछ खास नहीं कर सके. इतना ही नहीं, उन्हें हाल में ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में भी जगह नहीं मिली है. फॉर्म में गिरावट और कंसिस्टेंसी की कमी के कारण इस बार टीमें उनपर पैसा लगाने से पहले सोचेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल पर बोली लगा सकती है ये 3 टीमें, नंबर-2 तो हर हाल में जोड़ना चाहेगी साथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us