/newsnation/media/media_files/2025/11/18/these-3-teams-can-bid-for-andre-russell-in-ipl-2026-2025-11-18-11-15-55.jpg)
These 3 teams can bid for Andre Russell in IPL 2026
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अब सभी की नजरें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन पर टिकी हुई है, जिसमें 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार नीलामी में आंद्रे रसेल भी उतर रहे हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब कई टीमें उन्हें खरीदने की ताक में होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में ऐसी 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में बताते हैं, जो रसेल को खरीदने के लिए बड़ी बोली लगा सकती हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स अपकमिंग सीजन में बदलाव की ओर देख रही है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले आधे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिए हैं. रविंद्र जडेजा और सैम करन के जाने के बाद सीएसके अगले मेगा ऑक्शन से पहले एक ऐसा ऑलराउडंर लाना चाहेगी जो उनके लिए कुछ बॉलिंग करे और लोवर मिडिल ऑर्डर में आकर तूफानी बल्लेबाजी भी कर सके. रसेल इस काम के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं.
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पंजाब किंग्स ने पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. ऐसे में पंजाब को एक विदेशी ऑलराउंडर की तलाश होगी, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच जिताने की काबिलियत रखता हो. इसके लिए प्रीति जिंटा की टीम रसेल को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल को खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी. KKR के पास टीम में कोई विदेशी धाकड़ ऑलराउंडर नहीं है. ऐसे में रसेल उनके लिए एक परफेक्ट ऑलराउंडर बन सकते हैं. दिल्ली के छोटे मैदानों पर रसेल आसानी से लंबे-लंबे छक्के लगा सकते हैं और दिल्ली को उसकी पहली ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले किया कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us