/newsnation/media/media_files/2025/11/17/sunrisers-hyderabad-confirm-pat-cummins-as-their-captain-for-ipl-2026-2025-11-17-22-16-52.jpg)
Sunrisers Hyderabad confirm Pat Cummins as their captain for IPL 2026
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. वहीं 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कंफर्म कर दिया है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ही अगले सीजन आईपीएल 2026 में भी टीम के कप्तान होंगे.
पैट कमिंस करेंगे आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. SRH ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भरोसा जताते हुए अपना कप्तान बनाया है. पैट कमिंस लगातार तीसरी बार एसआरएच की कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कमिंस की फोटे शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
P.S. 𝘞𝘦 𝘢𝘭𝘭 𝘨𝘰𝘯𝘯𝘢 𝘭𝘰𝘷𝘦 𝘵𝘩𝘪𝘴 😉🧡
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 17, 2025
Pat Cummins | #PlayWithFirepic.twitter.com/r4gtlypAY9
पैट कमिंस 2024 से हैं सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा
पैट कमिंस आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम की जगह उन्हें SRH का कप्तान चुना गया था. हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए अपने सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
आईपीएल 2025 में SRH का रहा था खराब प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन फिर भी हैदराबाद ने पैट कमिंस पर भरोसा जताया है. अब एसआरएच की टीम अपना पिछला सीजन भुलाकर अगले सीजन में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में पैट कमिंस पर गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.
IPL 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का रिटेंशन लिस्ट: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: स्टीफन फ्लेमिंग, कुमार संगकारा से लेकर रिकी पोटिंग तक, जानें आईपीएल के सभी 10 टीमों के कौन है हेड कोच?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us