IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन से पहले किया कप्तान का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

IPL 2026: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को फिर से कप्तान बनाया है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट आने के बाद 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को फिर से कप्तान बनाया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sunrisers Hyderabad confirm Pat Cummins as their captain for IPL 2026

Sunrisers Hyderabad confirm Pat Cummins as their captain for IPL 2026

IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. वहीं 16 दिसंबर को अबू धाबी में आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कंफर्म कर दिया है कि पैट कमिंस (Pat Cummins) ही अगले सीजन आईपीएल 2026 में भी टीम के कप्तान होंगे.

Advertisment

पैट कमिंस करेंगे आईपीएल 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. SRH ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर भरोसा जताते हुए अपना कप्तान बनाया है. पैट कमिंस लगातार तीसरी बार एसआरएच की कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कमिंस की फोटे शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.

पैट कमिंस 2024 से हैं सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा

पैट कमिंस आईपीएल 2024 से सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम की जगह उन्हें SRH का कप्तान चुना गया था. हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 के लिए अपने सभी स्टार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 

आईपीएल 2025 में SRH का रहा था खराब प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन फिर भी हैदराबाद ने पैट कमिंस पर भरोसा जताया है. अब एसआरएच की टीम अपना पिछला सीजन भुलाकर अगले सीजन में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी. ऐसे में पैट कमिंस पर गेंदबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान से आई बड़ी खबर, ट्राई सीरीज से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने बीच में छोड़ा PAK दौरा, तेज गेंदबाज भी लौटेगा स्वदेश

IPL 2026 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का रिटेंशन लिस्ट: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनिकेत वर्मा, आर. स्मरण, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस, हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी।

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: स्टीफन फ्लेमिंग, कुमार संगकारा से लेकर रिकी पोटिंग तक, जानें आईपीएल के सभी 10 टीमों के कौन है हेड कोच?

srh Pat Cummins IPL 2026
Advertisment