/newsnation/media/media_files/2025/11/17/charith-asalanka-and-asitha-fernando-will-return-sri-lanka-2025-11-17-20-10-33.jpg)
Charith Asalanka and Asitha Fernando Will Return Sri Lanka
PAK vs SL: श्रीलंका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. जहां श्रीलंका को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. अब श्रीलंका,पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जाएगी, लेकिन इससे पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. दरअसल श्रीलंका के कप्तान कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो पाकिस्तान दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट रहे हैं.
चरिथ असलंका और असीथा फर्नांडो लौटेंगे श्रीलंका
श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) और असीथा फर्नांडो (Asitha Fernando) की तबियत ठीक नहीं है. जिसकी वजह से वो बीच में ही पाकिस्तान दौरे छोड़ वापस घर लौट रहे हैं. ऐसे में अब ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका, पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली टी20 ट्राई सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टीम मैनेजमेंट के मुताबिक सोच समझकर और सावधानी के तौर पर यह फैसला लिया गया है, ताकि दोनों प्लेयर्स को इंटरनेशनल मैचों से पहले पूरी तरह से रेस्ट मिले.
18 नवंबर से शुरू होगी पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टी20 ट्राई सीरीज
पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच 7 टी20 मैचों की ट्राई सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 18 नवंबर से होगी. वहीं इसका आखिरी मैच 29 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज के 7 में से 6 मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एक मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आया ताजा अपडेट
पाकिस्तान, श्रीलंका, जिम्बाब्वे T20I ट्राई सीरीज का फुल शेड्यूल:
- 18 नवंबर: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 20 नवंबर: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 22 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 23 नवंबर: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 25 नवंबर: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 27 नवंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
- 29 नवंबर: फाइनल, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
पाकिस्तान, जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए श्रीलंका की अपडेटेड टीम: दासुन शनाका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, कामिंडु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुशान हेमंथा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, ईशान मलिंगा, पवन रतनायके.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: स्टीफन फ्लेमिंग, कुमार संगकारा से लेकर रिकी पोटिंग तक, जानें आईपीएल के सभी 10 टीमों के कौन है हेड कोच?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us