/newsnation/media/media_files/2025/11/17/shubman-gill-injury-update-2025-11-17-17-52-34.jpg)
Shubman Gill Injury Update
Shubman Gill Injury Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. कोलकाता टेस्ट के दौरान कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए थे. उनकी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि रविवार को गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. ऐसे में अब सवाल यह है कि शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
कोलकाता टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे शुभमन गिल
ताजा जानकारी के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के खेलने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है. भारतीय टीम मंलवार, 18 नवंबर को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस वक्त बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. गिल को भले ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन उन्हें 48 से 72 घंटों तक रेस्ट करने को कहा गया है. मंगलवार को गिल का दोबारा टेस्ट होगा, इसके बाद ही इस बात का फैसला लिया जाएगा कि वो दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं.
यह भी पढ़ें: IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दिया पीछे
शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी
शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मेदारी संभालेंगे, क्योंकि पंत इस वक्त टीम के उपकप्तान हैं. वहीं गिल की गैरमौजूदगी में साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी एक को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच खेलते हैं या नहीं.
कुलदीप यादव भी मिस करेंगे दूसरा टेस्ट मैच?
रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुलदीप यादव नवंबर के आखिरी में शादी करने वाली है, जिसके लिए उन्होंने BCCI से छुट्टी मांगी है. अगर ऐसा है तो कुलदीप भी इस टेस्ट से बाहर हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान से हार के बाद अब किससे होगा भारत का सामना? जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us