IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दिया पीछे

IND A vs SA A: भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ा (Ruturaj Gaikwad) अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. अब उन्होंने एक मामले में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है.

IND A vs SA A: भारतीय स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ा (Ruturaj Gaikwad) अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. अब उन्होंने एक मामले में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

India A vs South Africa A: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है, जिसमें पहले मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं दूसरी और भारत ए टीम और साउथ ए टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शुरुआती 2 मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने कमाल की बल्लेबाजी की और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisment

ऋतुराज गायकवाड़ ने चेतेश्वर पुजारा को छोड़ा पीछे

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने बतौर बल्लेबाज लिस्ट ए (वनडे फॉर्मेट) में औसत के मामले में चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है. मैच से पहले गायकवाड़ का औसत 56.93 था, लेकिन उन्होंने 68 रन नाबाद बनाए, जिसके बाद उनका औसत बढ़कर 57.80 हो गया. 

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगाए एक शतक और 1 अर्धशतक

ऋतुराज गायकवाड़ ने भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 129 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेली. गायकवड़ के बल्ले से जिस तरह से रन निकल रहे हैं, उससे पता चलता है कि वो कितने अच्छे फॉर्म में हैं. हालांकि फिर भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है.

टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. गायकवाड़ अब तक भारत के लिए 6 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि वनडे में उनका औसत सिर्फ 19.16 है, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. गायकवाड़ लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ऋतुराज गायकवाड़ का ये फॉर्म देख BCCI उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह देती है या नहीं. 

यह भी पढ़ें:  PCB ने जिस खिलाड़ी से छीनी थी कप्तानी, अब उसी को दी बड़ी जिम्मेदारी

india-vs-south-africa ind-vs-sa Ruturaj Gaikwad
Advertisment