/newsnation/media/media_files/2025/11/17/vaibhav-suryavanshi-2025-11-17-17-10-35.jpg)
Vaibhav Suryavanshi
Asia Cup 2025 Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 कतर की राजधानी दोहा में खेला जा रहा है, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आगाज किया था, लेकिन फिर 16 नवंबर को जब दोनों की भिड़ंत हुई तो पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया. अब भारत अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा.
भारतीय टीम एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अपना तीसरा मैच ओमान के खिलाफ खेलेगी. ओमान की टीम को पहले मैच में पाकिस्तान ने 40 रनों से हराया था. हालांकि ओमान ने दूसरे मैच में वापसी की और UAE 2 विकेट से हराया. अब भारत ए और ओमान ए की टीम अपनी दूसरी जीत के इरादे से एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
कहां खेला जाएगा भारत ए और ओमान ए के बीच मुकाबला
भारत ए और ओमान ए (IND vs OMAN A) के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का 10वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें 18 नवंबर को कतर की राजधानी दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: PCB ने जिस खिलाड़ी से छीनी थी कप्तानी, अब उसी को दी बड़ी जिम्मेदारी
भारत में कैसे देखें भारत ए बनाम ओमान ए का मैच?
भारत ए और ओमान ए का मैच भारतीय फैंस टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कई भाषाओं में देख सकते हैं. सोनी स्पोर्ट्स 1 पर इंग्लिंश में और सोनी स्पोर्ट्स 3 पर हिंदी में इस मैच की कमेंट्री उपलब्ध होगी. वहीं फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SONY Liv ऐप और वेबसाइट पर देख पाएंगे.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत ए का स्क्वाड: प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उपकप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद.
ओमान ए का स्क्वाड: हम्माद मिर्जा (कप्तान), वसीम अली, सुफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आर्यन बिष्ट, सैशिव नारायण, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, मुजाहिर रजा, मोहम्मद यूसुफ, शुएब इस्माइल, जय ओडेद्रा, पृथ्वी माची, उबैदुल्लाह.
यह भी पढ़ें: IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा नया कीर्तिमान, इस मामले में चेतेश्वर पुजारा को छोड़ दिया पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us