IND vs BAN: भारतीय दौरे पर अब नहीं आएगी इस देश की टीम, ODI और T20 इंटरनेशनल मैचों की खेली जानी थी सीरीज

IND vs BAN: भारत महिला क्रिकेट टीम को घर में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब बांग्लादेशी महिला टीम का भारतीय दौरा टाल दिया गया है.

IND vs BAN: भारत महिला क्रिकेट टीम को घर में बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, लेकिन अब बांग्लादेशी महिला टीम का भारतीय दौरा टाल दिया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India W vs Bangladesh W

India W vs Bangladesh W

India W vs Bangladesh W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल में वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर इतिहास रचा. इसके बाद दिसंबर में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी थी, जो अब टल गई है. हालांकि अब तक इसके पीछे का कोई कारण सामने नहीं आया है.

Advertisment

भारतीय दौरे पर अब नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम

भारत और बांग्लादेश महिला टीम (IND W vs BAN W) के बीच दिसंबर में वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी, जिसके लिए बांग्लादेश की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली थी, लेकिन अब रिपोर्ट्स सामने आई है कि इस सीरीज को टाल दिया गया है. हालांकि कोई कारण नहीं बताया गया है. 

सीरीज टालने का नहीं बताया गया कोई कारण

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) हवाले से बताया गया है कि उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से एक लेटर मिली है, इसमें कहा गया है कि दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन बाद में किया जाएगा. हालांकि इसका कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बांग्लादेश में इस वक्त जो राजनीतिक उथल पुथल मची है, उसी को ध्यान में रखते हुए अचानक से ये फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें:  WPL 2026 Auction: कितनी तारीख को होगा वुमेन्स प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी

WPL 2026 से पहले टीम इंडिया की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ यह सीरीज कोलकाता और कटक में खेलनी थी. वहीं इसके बाद जनवरी के पहले सप्ताह में महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का आयोजन होना है. इससे पहले टीम इंडिया को आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेलनी थी, जो अब टल गई है. इससे पहले भारत की पुरुष टीम भी इसी साल अगस्त 2025 में वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली थी, जिसे टाल दिया गया था. अब उम्मीद की जा रही है कि ये सीरीज सितंबर 2026 में होगी. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: ये हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें कभी मिली थी मोटी रकम, अब मिनी ऑक्शन में सस्ते में खरीद सकती हैं टीमें

Team India IND vs BAN IND-W vs BAN-W
Advertisment