/newsnation/media/media_files/2025/11/18/wpl-2026-date-vanue-retain-players-list-how-much-slots-vacant-2025-11-18-13-03-56.jpg)
WPL 2026 date vanue retain players list how much slots vacant
WPL 2026 Auction: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. टूर्नामेंट का चौथे सीजन को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो चुका है. नीलामी 27 नवंबर को आयोजित होने वाली है, जिसमें एक बार फिर महिला खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगेगी और फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए खरीददारी करती नजर आएंगी.
कितनी तारीख को होगा ऑक्शन?
वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को होगा, जो नई दिल्ली में आयोजित होगा. इस नीलामी का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें से सभी फ्रेंचाइजियां अपने लिए अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम को मजबूती देना चाहेंगी. अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी खिलाड़ी किसमें जाती है.
आपको बता दें, रिपोर्ट्स के अनुसार, हर एक टीम को अपने स्क्वाड में कम से कम 18 खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति है. कुल 5 टीमों के कुल 73 स्लॉट बाकी है, जिसमें 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.
🔟 Days to Go ⏳
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) November 17, 2025
The countdown to #TATAWPL Mega Auction has begun 🔥
Catch the #TATAWPLAuction 2026 on November 27 on https://t.co/jP2vYAWukGpic.twitter.com/tQftgx5Zsn
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल पर बोली लगा सकती है ये 3 टीमें, नंबर-2 तो हर हाल में जोड़ना चाहेगी साथ
किस टीम के पर्स में है कितने करोड़ रुपये?
यूपी वॉरियर्स - 14.5 करोड़ रुपये
गुजरात जायंट्स - 9 करोड़ रुपये
रॉयलचैलेंजर्सबैंगलुरू - 6.15 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 5.75 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 5.7 करोड़ रुपये
यहां देखिए सभी 5 टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेली मैथ्यूज.
दिल्ली कैपिटल्स - एनाबेल सदरलैंड, मरिजेन कैप्प, जेमिमा रोड्रिग्ज, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद को रिटेन किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.
गुजरात जायंट्स - एशली गार्डनर, बेथ मूनी.
यूपी वॉरियर्ज - श्वेता सेहरावत
ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: कोलकाता टेस्ट में पिच नहीं बल्कि इस वजह से फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर ने खोल दी पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us