WPL 2026 Auction: कितनी तारीख को होगा वुमेन्स प्रीमियर लीग के लिए मेगा ऑक्शन? यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी जानकारी

WPL 2026 Auction: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह भी बढ़ रहा है. इस आर्टिकल में आपको नीलामी के वेन्यू, डेट सहित सभी जानकारी मिलेंगी.

WPL 2026 Auction: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह भी बढ़ रहा है. इस आर्टिकल में आपको नीलामी के वेन्यू, डेट सहित सभी जानकारी मिलेंगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
WPL 2026 date vanue retain players list how much slots vacant

WPL 2026 date vanue retain players list how much slots vacant

WPL 2026 Auction: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. टूर्नामेंट का चौथे सीजन को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. डब्ल्यूपीएल के ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो चुका है. नीलामी 27 नवंबर को आयोजित होने वाली है, जिसमें एक बार फिर महिला खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोली लगेगी और फ्रेंचाइजियां अपनी-अपनी टीमों को मजबूत बनाने के लिए खरीददारी करती नजर आएंगी.

Advertisment

कितनी तारीख को होगा ऑक्शन?

वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन 27 नवंबर को होगा, जो नई दिल्ली में आयोजित होगा. इस नीलामी का सभी को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इसमें से सभी फ्रेंचाइजियां अपने लिए अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर टीम को मजबूती देना चाहेंगी. अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी खिलाड़ी किसमें जाती है.

आपको बता दें, रिपोर्ट्स के अनुसार, हर एक टीम को अपने स्क्वाड में कम से कम 18 खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति है. कुल 5 टीमों के कुल 73 स्लॉट बाकी है, जिसमें 23 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल पर बोली लगा सकती है ये 3 टीमें, नंबर-2 तो हर हाल में जोड़ना चाहेगी साथ

किस टीम के पर्स में है कितने करोड़ रुपये?

यूपी वॉरियर्स - 14.5 करोड़ रुपये

गुजरात जायंट्स - 9 करोड़ रुपये

रॉयलचैलेंजर्सबैंगलुरू - 6.15 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस - 5.75 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स - 5.7 करोड़ रुपये

यहां देखिए सभी 5 टीमों द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कौर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेली मैथ्यूज.

दिल्ली कैपिटल्स - एनाबेल सदरलैंड, मरिजेन कैप्प, जेमिमा रोड्रिग्ज, शैफाली वर्मा और निकी प्रसाद को रिटेन किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल.

गुजरात जायंट्स - एशली गार्डनर, बेथ मूनी.

यूपी वॉरियर्ज - श्वेता सेहरावत

ये भी पढ़ें: Sunil Gavaskar: कोलकाता टेस्ट में पिच नहीं बल्कि इस वजह से फ्लॉप हुए भारतीय बल्लेबाज, सुनील गावस्कर ने खोल दी पोल

WPL 2026 WPL 2026 Retention List
Advertisment