/newsnation/media/media_files/2025/11/18/sunil-gavaskar-reprimanded-indias-batsmen-for-their-poor-batting-performance-in-the-kolkata-test-2025-11-18-12-22-29.jpg)
Sunil Gavaskar reprimanded Indias batsmen for their poor batting performance in the Kolkata Test
Sunil Gavaskar React On Kolkata Test: साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद से ही पिच की जमकर आलोचना हो रही है. मगर, इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट न खेलने पर लताड़ लगाई है. उनका कहना है कि हमारे खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेलते हैं, इसलिए ऐसा हुआ.
क्या बोले सुनील गावस्कर?
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारत को कोलकाता टेस्ट में मिली हार पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि भारतीय खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते, तो उन्हें इस तरह की पिच मिलती और वह रन बना पाते.
लिटिल मास्टर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारे कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं. अगर आप घरेलू क्रिकेट खेलते तो आपको वहां इस तरह की पिच मिलती. है की नहीं? घरेलू स्तर पर टीमें अंक हासिल करने की कोशिश करती हैं ताकि रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में क्वालीफाई कर सके, जिसका मतलब है कि वहां ऐसी पिचे हैं, जहां गेंद पर अच्छी ग्रिप बन रही है और थोड़ा टर्न भी मौजूद है. हमारे किसी खिलाड़ी ने यह जानकर भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेला. कितने खिलाड़ी हैं, जो रणजी ट्रॉफी मैच खेले?'
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE एक्शन
टीम सिलेक्शन पर ही उठा दिए सवाल
सुनील गावस्कर ने अपनी बात को जारी रखते हुए टीम सिलेक्शन पर ही सवाल खड़े कर दिए. उनका कहना है कि यदि टीम मैनेजमेंट टर्निंग पिच तैयार करा रही है, तो उसे ऐसे ही खिलाड़ी चुनने भी चाहिए, जो घरेलू क्रिकेट खेलते हो, न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हों.
गावस्कर ने आगे कहा, 'खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेते, क्योंकि वो वर्कलोड की बात करते हैं. वर्कलोड सिर्फ एक शब्द है और सच तो ये है की वो खेलना नहीं चाहते. जब वह फॉर्म में नहीं होते, तभी रणजी ट्रॉफी खेलते हैं. वरना नहीं खेलेंगे. आपने अगर ऐसी पिच तैयार कराई, जिसमें अच्छा-खासा टर्न मौजूद है तो आपको ऐसे खिलाड़ी चुनने चाहिए, जो घरेलू क्रिकेट खेलते हो. हमें असल में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलें और ऐसी पिच पर खेलने के आदि नहीं हो.'
ये भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Tets Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज, गुवाहाटी के बारासापारा स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us