/newsnation/media/media_files/2025/11/18/vaibhav-suryavanshi-match-live-streaming-when-where-and-how-to-watch-live-match-against-oman-in-asia-cup-rising-stars-2025-2025-11-18-08-27-08.jpg)
vaibhav suryavanshi match live streaming when where and how to watch live match against oman in asia cup rising stars 2025
Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम 18 नवंबर, मंगलवार को ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. जहां, उनका सामना ओमान से होने वाला है. ये मैच भारत के लिए करो या मरो की स्थिति वाला होगा, क्योंकि यदि इसे जीते तो सेमीफाइनल में पहुंचेगे, लेकिन हारे तो टीम इंडिया का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी, कप्तान जितेश शर्मा सभी खिलाड़ी इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर टीम को अगले राउंड तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेंगे.
कितने बजे मैदान पर उतरेंगे Vaibhav Suryavanshi?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत 18 नवंबर, शुक्रवार को तीसरा और आखिरी लीग मैच खेलेगा और पूरी उम्मीद है कि जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-11 में वैभव सूर्यवंशी भी होंगे. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 8 बजे से शुरू होगा, यानि आप 8 बजे से वैभव सूर्यवंशी को एक्शन में देख सकेंगे. वहीं, टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7.30 बजे मैदान पर उतरेंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के सभी मुकाबलों का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं. इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 और Ten 1 HD चैनलों पर होगा. वहीं, Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. इसके अलावा न्यूज नेशन की वेबसाइट पर भी इस मैच से जुड़ी अपडेट्स देख सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी का बल्ला उगल रहा है आग
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक एशिया कप राइजिंग स्टार्स (Asia Cup Rising Stars 2025) में 2 मैच खेले हैं. यूएई के खिलाफ उन्होंने शत लगाया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. इस तरह उन्होंने अब तक 2 मैचों में 94.50 के औसत से 189 रन बनाए हैं. वैभव के बल्ले से 16 चौके और 18 छक्के निकले हैं.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीत जरूरी
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं. पहले मैच में भारत ने यूएई को हराया था, लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसलिए अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जितेश शर्मा की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम को जीत की दरकार है. यदि ओमान के खिलाफ भारत जीत नहीं पाता है, तो उसके लिए अगले राउंड में पहुंचने के रास्ते बंद हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'शुभमन गिल को ना बनाएं तीनों फॉर्मेट का कप्तान' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: 31 रन बनाते ही बड़ा माइलस्टोन हासिल करेंगे टेम्बा बावुमा, एलीट लिस्ट में शामिल होगा नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us