Temba Bavuma: 31 रन बनाते ही बड़ा माइलस्टोन हासिल करेंगे टेम्बा बावुमा, एलीट लिस्ट में शामिल होगा नाम

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास इतिहास रचने का मौका है. मगर, इसके लिए उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में 31 रन बनाने होंगे.

Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के पास इतिहास रचने का मौका है. मगर, इसके लिए उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में 31 रन बनाने होंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Temba Bavuma will complete 1000 runs as captain in Tests if he scores 31 runs in ind vs sa guwahati test

Temba Bavuma will complete 1000 runs as captain in Tests if he scores 31 runs in ind vs sa guwahati test

Temba Bavuma: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले मैच में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाएगा. इस मैच में अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Advertisment

31 रन बनाते ही माइलस्टोन हासिल करेंगे टेम्बा बावुमा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारासापारा स्टेडियम में 22 नवंबर से खेला जाएगा. उस मुकाबले में अगर साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 31 रन बनाते ही बतौर टेस्ट कप्तान एक हजार रन पूरे कर लेंगे. 

कप्तान के तौर पर टेम्बा बावुमा के नाम अभी 11 टेस्ट की 19 पारियों में 969 रन दर्ज हैं. यानी सिर्फ 31 रन बनाते ही बावुमा टेस्ट कप्तान के रूप में 1000 रन पूरे कर लेंगे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले नौवें साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 के लिए SRH ने जिस 22 साल के प्लेयर को किया रिटेन, उसने रणजी ट्रॉफी के पिछले 3 मैचों में जड़ दिया 2 दोहरे शतक

शॉन पॉलक को पीछे छोड़ देंगे टेम्बा बावुमा

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर टेम्बा बावुमा 31 रन बनाकर बतौर कप्तान एक हजार रन पूरे कर लेंगे. वह 31 रन बनाते ही वह अपनी ही टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक (998 रन) को पीछे छोड़ देंगे. शॉन पोलाक ने कप्तान के रूप में 26 टेस्ट में 998 रन बनाए थे. बतौर कप्तान बावुमा के बल्ले से अब तक 3 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं और उनका औसत 57 का है. बावुमा इस वक्त कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

यहां देखें पूरी लिस्ट

ग्रीम स्मिथ – 8647 रन

हैंसी क्रोनिए – 2833 रन

फाफ डु प्लेसिस – 2219 रन

हर्बी टेलर – 1487 रन

डल्ली नॉर्स – 1242 रन

ट्रेवर गॉडर्ड – 1092 रन

जैकी मैकग्ल्यू – 1058 रन

केपलर वेसल्स – 1027 रन

ये भी पढ़ें: Shubman Gill: 'शुभमन गिल को ना बनाएं तीनों फॉर्मेट का कप्तान' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Temba Bavuma
Advertisment